पूर्व UFC चैंपियन रोंडा राउजी ने शादी की

पूर्व UFC विमेंस बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी ने कल शादी कर ली हैं, हवाई में एक समारोह के दौरान रोंडा ने वर्तमान UFC हैवीवेट फाइटर ट्रैविस ब्राउन के साथ शादी की। आपको बता दें कि यह कपल अप्रैल से एक दूसरे के साथ है, लेकिन उन्होंने शादी के लिए अभी तक कोई डेट तय नहीं की थी।

??❤️ @travisbrownemma

A post shared by rondarousey (@rondarousey) on Apr 22, 2017 at 11:57am PDT

राउजी और ब्राउन ने अपनी शादी को सोशल मीडिया से दूर बनाए रखने में सफल हुए हैं, यहां तक उन्होंने इस बात को ऐसे छुपाया है कि ताकि पब्लिक भी इस पर यकीन न कर सकें, और यहां तक की UFC की प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने भी पिछले शुक्रवार को रिच ईसेन शो पर उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। डाना ने कहा था ,"कल रोंडा राउजी शादी करेंगे, कल उनकी शादी है और वह एक अच्छी जगह है। वह सचमुच काफी खुश हैं और वह अपने रिटायरमेंट के बारें में कोई घोषणा नहीं करने वाली हैं वह सिर्फ अपनी शादी पर ध्यान दे रही हैं।" रोंडा के बारें में ऐसी अफवाहें चल रही है कि वह जल्द ही WWE ज्वॉइन कर लेंगी, यह अफवाह और तेजी से तब बढ़ने लगी जब इस महीने वह मे यंग क्लासिक में नज़र आई। लेकिन फिलहाल इस समय ऐसा लग रहा है कि वह कुछ समय तक अपनी शादी को एंजॉय करेगी, जैसा की डाना ने कहा था कि वह अपने भविष्य के लिए कभी भी कोई भी फैसला ले सकती हैं। लेखक: केविन सुलिवन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications