MMA में सबसे खतरनाक विमेंस फाइटर में से एक रोंडा राउज़ी अपने करियर को अलविदा कहने का मन बना लिया है। रोंडा ने मंगलवार को एलेन डीडीजनरेस शो में शिरकत की और UFC 207 में एमेंडा न्यूनिस के खिलाफ होने वाली फाइट को लेकर बात की। और बताया कि ये उनका लास्ट बाउट होगा रोंडा ने कहा, "ये मेरी लास्ट फाइट होगी, तो सभी फैंस इससे देखे क्योंकि ऐसी फाइट फिर देखने को नहीं मिलेगी"। रोंडा को पहली बार हार का सामना तब करना पड़ा था, जब उनकी फाइट हॉली होम्स के खिलाफ हुई। ऱोंडा को दूसरे राउंट में होली ने नॉकआउट के जरिए जीत हासिल की थी। ऐसी फाइट की किसी को उम्मीद नहीं थी क्योंकि होम्स इस खेल की नई फाइटर थी, जिसने सिर्फ दो बार UFC में जीत हासिल की थी। होम्स ने अपनी फाइट में सबसे बेस्ट परफोर्मेंस की थी। जिसके बाद फैंस उन्हें जानने लगे क्योंकि इससे पहले किसी ने भी रोंडा राउज़ी को किसी फाइटर ने इतनी मुश्किल में नहीं डाला था। कुुछ वक्त फाइटिंग से दूर रहने के बाद राउज़ी वापसी के लिए तैयार है और वो अभी की चैंपियन एमैंडा न्यूनिस को नॉकआउट करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। लास वेगास में UFC 200 मेन इंवेट में एमेंडा ने मीसा टेट को पहले राउंड में नॉकआउट कर जीत हासिल की थी लेकिन अब राउज़ी, न्यूयिस से वो लड़ने को तैयार है और टाइटल को हासिल करना चाहती है। राउज़ी औऱ न्यूनिस की फाइट 30 दिसंबर 2016 को लास वेगस में होने वाले UFC 207 मेन इवेंट में होगी।