अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) 206 का आयोजन कनाडा के टोरोंटो के एयर कनाडा सैंटर में हुआ। UFC 206 का मुख्य आकर्षण मैक्स हैलोवे और एंथनी पैटिस के बीच हुआ मैच था। इसके अलावा UFC 206 में 4 मेन कार्ड मैच और हुए। UFC 206 में हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर: # जॉर्डन मीन Vs एमिल मीक मेन कार्ड का पहला मैच वैल्टरवेट डिवीजन में जॉर्डन मीन और एमिल मीक के बीच हुआ। मैच की एमिल मीक ने 29-28, 29-28, 29-28 के एकतरफा फैसले से अपने नाम किया।
मिल्डलवेट भार वर्ग की फाइट टिम कैनेडी और केल्विन गैस्टलम के बीच हुई। ये मैच तीसरे राउंड में जाकर खत्म हुआ। जब केल्विन ने टिम को लगातार मुक्के मारे और टैक्नीकल नॉकआउट (TKO) के जरिए मैच जीता। # कब स्वॉनसन Vs डूहू चोई फैदरवेट डिवीजऩ में अमेरिका के कब स्वॉनसन का सामना साउथ कोरिया के डूहू चोई से हुआ। स्वॉनसन ने चोई को एकतरफा फैसले से 30-27, 30-27, 29-27 से हराया।
# डॉनल्ड कीरोन Vs मैट ब्राउनडॉनल्ड कीरोन ने मैट ब्राउन को तीसरे राउंड में नॉकआउट के जरिए हराया। ये मैच तीसरे राउंड के 34वें सेकेंड में जाकर खत्म हुआ।
# मैक्स हैलोवे Vs एंथनी पैटिसUFC 206 के मेन इवेंट मैच में इंटरिम फैदरवेट टाइटल के लिए मैक्स हैलोवे का सामना एंथनी पैटिस के साथ हुआ। मैक्स हैलोवे ने मैच को तीसरे राउंड में टैक्नीकल नॉकआउट के जरिए जीता और वो इंटरिम फैदरवेट चैंपियन भी बन गए।