UFC 211 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट, जिसे अल्टिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप ने 13 मई 2017 को कराया , यह इवेंट टेक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर डैलस में हुआ। शो का मेन इवेंट हुआ UFC हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मियोकिक vs डॉस सैंटोस जूनियर के बीच।
UFC 211 के सभी मैचों की जानकारी:
स्टाइप मियोकिक vs डॉस सैंटोस जूनियर (हैवीवेट चैंपियनशिप)
स्टाइप मियोकिक ने 2 मिनट 22 सेकेंड तक चले इस मुक़ाबले में स्टाइप मियोकिक ने पहले ही राउंड में डॉस सैंटोस को TKO के जरिए हरा दिया।
जोआना vs जैसिका एंड्रेड (विमेन्स स्ट्रोवेट)
विमेन्स स्ट्रोवेट के लिए हुए मैच पूरे 5 मिनट चला और 5 राउंड तक चले मैच में जोआना ने अंपायर की आपसी सहमति से जैसिका एंड्रेड को 50-45, 50-44 और 50-45 से हराया।
डिमियान vs जॉर्ज (वैल्टरवेट)
वैल्टरवेट मैच के लिए हुए मैच में डिमियान ने जॉर्ज को अंत में स्कोर डिफरेंस से जीता।
फ्रैंकी एडजर vs येर रोड्रिगेज (फैदरवेट)
फैदरवेट के लिए हुए मैच 2 राउंड तक चला, लेकिन इस मैच को डॉक्टर ने बीच में ही रौक दिया और अंत में फ्रैंकी एडजर को विजयी घोषित किया गया।
डेविड ब्रांच vs जोटको (मिडलवेट)
3 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में अंत में 29-28, 28-29 और 29-28 के स्कोर डिफरेंस से हराया।