UFc 213 मिक्स मार्शल आर्ट्स का इवेंट था, जिसे अलटिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप ने प्रोड्यूस किया। यह इवेंट 8 जुलाई 2017 को नेवाड़ा के टू-मोबाइल एरीना में हुआ। UFC 213 में पहले 6 मुकाबले होने थे, जिसके मेन इवेंट में विमेंस चैंपियन अमैंडा नुंस का सामना होना था दो बार की थाई चैंपियन वैलंटिना से, लेकिन अमैंडा के बीमार होने का कारण यह मैच नहीं हो पाया। इस मैच के रद्द होने के बाद शो के मेन इवेंट में सामना हुआ मिडलवेट चैंपियनशिप को लिए रॉबर्ट विटेकर और रोमेरो के बीच। UFC 213 के सभी मैचों के परिणम इस प्रकार है:
# रॉबर्ट विटेकर vs रोमेरो (मिडलवेट)
रॉबर्ट वेटेकर ने एकतरफा मुकाबले में रोमेरो को 48-47,48-47, 48-47 से हराया।
एलिस्टर ओवरीम vs वेर्डम (हैवीवेट)
एलिस्टर ओवरीम ने वेर्डम को 28-28, 29-28, 29-28 से हराया
कर्टिस बलेड्स vs डेनियल (हैवीवेट)
कर्टिस बलेड्स ने डेनियल को एकतरफा मुकाबले में 30-27, 30-27 और 30-27 से हराया।
एंथनी पैटिस vs जिम मिलर (लाइवेट)
एंथनी पैटिस ने जिम मिलर को 30-27, 30-27, 30-27 के अंतर से हराया।
रॉब फॉन्ट vs सिल्वा डे एंड्रेड ( बैंटमवेट)
रॉब फॉन्ट ने सिल्वा डे एंड्रेड को सबमिशन से हराया