UFC 214 मिक्स मार्शल आर्ट्स का इवेंट था, जिसे अलटिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप ने प्रोड्यूस किया। यह इवेंट 30 जुलाई 2017 कैलिफोर्निया के अनेहैम के होंडा सेंटर में हुआ। इस शो के मेन कार्ड में 5 मैच देखने को मिले, जिसके मेन इवेंट में लाइट हैविवेट चैंपियनशिप के लिए आमने सामने आए डैनियल कोर्मियर और जॉन जोंस। UFC 214 के सभी मैचों के परिणम इस प्रकार है:
डैनियल कॉर्मियर vs जोन जोन्स (लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप)
जॉन जोन्स ने डैनियल कॉर्मियर को तीसरे राउंड में नॉक आउट के जरिए हराया।
टायरन वुडली vs डेमियन माया( वेल्टरवेट चैंपियनशिप)
टायरन वुडली vs डैमियन माया को एकतरफा मुकाबले में 50-45,49-46 और 49-46 से हराया।
क्रिस्टियाने जस्टिनो vs टोंया इविंगर (विमेंस वेल्टरवेट चैंपियनशिप)
क्रिस्टियाने जस्टिनो ने टोंया इविंगर को तीसरे राउंड में नॉक आउट से हराया।
रॉबी लॉलर vs डोनाल्ड कैरोने (वेल्टरवेट चैंपियनशिप)
रॉबी लॉलर ने डोनाल्ड कैरोने को एकतरफा मुकाबले में 29-28,29-28 और 29-28 से हराया।
वोल्कन ओज्डेमिर vs जिमी मनुवा (लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप)
वोल्कन ओज्डेमिर ने जिमी मनुवा को पहले ही राउंड और मात्र 42 सेकेंड में ही नॉक आउट के जरिए चित कर दिया।