UFC 221 रिजल्ट्स, 11 फरवरी 2018: योएल रोमेरो vs ल्यूक रॉकहोल्ड

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 221, 11 फऱवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में हुआ। शो के मेन इवेंट में योएल रोमेरो और ल्यूक रॉकहोल्ड के बीच शानदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ चुके मार्क हंट का सामना हुआ कर्टिस ब्लेड्स के खिलाफ।

221 में हुए फाइट्स के नतीजे

योएल रोमेरो vs ल्यूक रॉकहोल्ड ( कैचवेट 187.7 lbs)

योएल रोमेरो ने कैचवेट डिवीजन में ल्यूक रॉकहोल्ड के खिलाफ 3 राउंड तक चले मैचनॉक आउट के जरिए जीत हासिल की।

कर्टिस ब्लेड्स vs मार्क हंट (हैवीवेट)

Moving up. ⬆️ @RazorBlaydes265 earns the decision vs Hunt. #UFC221

A post shared by ufc (@ufc) on

कर्टिस ब्लेड्स ने मार्क हंट को एकतरफा फैसले से (30-26, 30-26, 29-27) से हराया। मार्क हंट वो ही फाइटर है जोकि ब्रॉक लैसनर से भी लड़ चुके हैं।

टाई टुइवेसा vs साइरिल एस्कर (हैवीवेट)

टाई टुइवेसा ने साइरिल एस्कर को पहले ही राउंड में टेक्निकल नॉक आउट के जरिए हराकर शानदार जीत दर्ज की।

जेक मैथ्यूज vs ली जिंगलिएंग (वैल्टरवेट)

INSANE! @JakeMatthewsUFC takes it in a classic. #UFC221

A post shared by ufc (@ufc) on

जेक मैथ्यूज ने ली जिंगलिएंग को एकतरफा फैसले से (29-28, 30-26, 30-26) से हराया।

टायसन पेड्रो vs सपरबेक सफारोव( लाइट हैवीवेट)

टायसन पेड्रो ने सपरबेक सफारोव को पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए हराया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications