अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का पीपीवी इवेंट UFC 221, 11 फऱवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में हुआ। शो के मेन इवेंट में योएल रोमेरो और ल्यूक रॉकहोल्ड के बीच शानदार मैच देखने को मिला। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ चुके मार्क हंट का सामना हुआ कर्टिस ब्लेड्स के खिलाफ।
221 में हुए फाइट्स के नतीजे
योएल रोमेरो vs ल्यूक रॉकहोल्ड ( कैचवेट 187.7 lbs)
योएल रोमेरो ने कैचवेट डिवीजन में ल्यूक रॉकहोल्ड के खिलाफ 3 राउंड तक चले मैचनॉक आउट के जरिए जीत हासिल की।
कर्टिस ब्लेड्स vs मार्क हंट (हैवीवेट)
कर्टिस ब्लेड्स ने मार्क हंट को एकतरफा फैसले से (30-26, 30-26, 29-27) से हराया। मार्क हंट वो ही फाइटर है जोकि ब्रॉक लैसनर से भी लड़ चुके हैं।
टाई टुइवेसा vs साइरिल एस्कर (हैवीवेट)
टाई टुइवेसा ने साइरिल एस्कर को पहले ही राउंड में टेक्निकल नॉक आउट के जरिए हराकर शानदार जीत दर्ज की।
जेक मैथ्यूज vs ली जिंगलिएंग (वैल्टरवेट)
जेक मैथ्यूज ने ली जिंगलिएंग को एकतरफा फैसले से (29-28, 30-26, 30-26) से हराया।
टायसन पेड्रो vs सपरबेक सफारोव( लाइट हैवीवेट)
टायसन पेड्रो ने सपरबेक सफारोव को पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए हराया।