अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप 227 का आयोजन भारतीय समयानुसार रविवार 5 अगस्त को कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर से हुआ। शो के मुख्य इवेंट में बैंटमवेट चैंपियनशिप के टीजे दिलशॉ का सामना कोडी गारब्रैंड से हुआ।
ये रहे UFC 227 के नातीजे।
टीजे दिलशॉ बनाम कोडी गारब्रैंड, बैंटमवेट
नवंबर में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए UFC फाइट में टीजे दिलशॉ ने कोडी गारब्रैंड को नॉकआउट करते हुए खिताब जीता था। आज हुई फाइट ये इन दोनों की दूसरी फाइट थी। राउंड 1 में दोनों फाइटर्स ने एक दूसरे पर जोरदार किक से शुरुआत की लेकिन दिलशॉ, गारब्रैंड पर हावी होते गए। लॉ किक की मदद से दिलशॉ ने राउंड 1 में 4 मिनट 10 सेकंड के अंदर गारब्रैंड को TKO (टैक्निकल नॉकआउट) से हरा दिया दिया।
विजेता: टीजे दिलशॉ बनाम कोडी गारब्रैंड TKO (स्ट्राइक) से नॉकआउट किया
देमेत्रियस जॉनसन बनाम हैनरी सेहूडो, फ्लाईवेट
शो के को-मेन इवेंट मैच में फ्लाईवेट चैंपियनशिप के लिए देमेत्रियस जॉनसन अपना खिताब डिफेंड करने उतरें हैनरी सेहूडो के खिलाफ। 5 राउंड तक चले इस मैच में दोनों फाइटरों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। 5वें राउंड के अंत मे स्प्लिट डिसिज़न से हैनरी सेहूडो ने चैंपियन देमेत्रियस जॉनसन को हराकर फ्लाईवेट टाइटल अपने नाम किया। जॉनसन ने अपने टाइटल को 11 बार डिफेंड किया है, जोकि UFC इतिहास का रिकॉर्ड है।
विजेता: हैनरी सेहूडो ने देमेत्रियस जॉनसन को स्प्लिट डिज़िशन से हराया, (48-47, 47-48, 48-47)
कब स्वॉनसन बनाम रेनेटो मोइकानो, फेडरवेट
इस मैच में पहले ही राउंड में रेनेटो मोइकानो ने कब स्वॉनसन को पाम टू पाम मूव में जकड़कर टैप आउट करवा दिया।
रेनेटो मोइकानो ने कब स्वॉनसन को सबमिशन से हराया
पोल्याना वियाना बनाम जेजे एल्ड्रिच
इस मैच में एक तरफा नतीजों से जेजे एल्ड्रिच ने पोल्याना वियाना को 29-28, 29-28, 29-27 से हराया।
विजेता: जेजे एल्ड्रिच ने एक तरफा मुकाबले में पोल्याना वियाना को हराया
थियागो सैंटोस बनाम केविन हॉलैंड
दोनों फाइटर्स के बीच ये मैच तीन राउंड तक चला और तीसरे राउंड के खत्म होने पर एक तरफा नतीजों से थियागो सैंटोस ने इसे अपने नाम किया।
विजेता: थियागो सैंटोस ने 29-27, 29-27, 29-26 के एकतरफा नतीजों से केविन हॉलैंड को हराया