UFC 228 का आयोजन बेहद शानदार हुआ। मैच कार्ड में कुल 13 मैच हुए लेकिन पांच बड़ी फाइड फैंस को देखने को मिली। UFC में नॉक आउट और सबमिशन देखे गए कुछ फाइट पहले राउंड में खत्म हुई तो कुछ पहले राउंड में ही फिनिश हुई। चलिए नजर डालते UFC 228 के नतीजों पर
विमेंस स्ट्रॉवेट में जेसिका एंड्राडे ने राउंड वन में नॉकआउट पंच के जरिए कैरोलिना कोवाल्किविच हराया। फैदरवेट डिवीजन: जेबिट मागोमेशारिपोव ने (नीबार सबमिशन) राउंड 2 में ब्रैंडन डेविस को पर जीत दर्ज की। बैंटमवेट डिवीजन: जिमी रिवेरा ने जॉन डोडसन को (30-27, 30-27 ,29-28) से हराया। वैल्टरवेट डिवीजन-अब्दुल रज्जाक हसन ने निको प्राइस को पहले राउंड के 43 वें मिनट पर नॉकआउट किया। UFC वैल्टरवेट चैंपियनशिप मैच में टायरन वुडली ने (D'Arce Choke) सबमिशन से दूसरे राउंड में डैरेन टिल को हराकर खिताब रिटेन किया। आपको बता दे कि टायरन वुडली वो फाइटर हैं जिन्होंने सलमान खान के खिलाफ फिल्म सुल्तान में फाइट लड़ी थी और हार गए थे।