पूरी दुनिया गवाह है कि आइरिश बॉक्सर कॉनर मैक्ग्रेगर ने एक ही समय में 2 भार वर्ग में चैंपियन बनकर अपनी बादशाहत कायम की है| और कैसे कॉनर मैक्ग्रेगर ने नॉकआउट में एंडी अल्वारेज को बुरी तरह हराया| कॉनर मैक्ग्रेगर ये इतिहास रचने वाले दुनिया के पहले UFC फाइटर बन गए हैं| लेकिन कॉनर मैक्ग्रेगर का अब आगे का क्या प्लॉन रहेगा| कॉनर मैक्ग्रेगर की इस बादशाहत को अलग रख दिया जाए तो सभी यूएफसी फैंस के दिल में अब एक ही सवाल है| और वो सवाल है की अब अगला फाइटर कौन होगा जो उनके खिलाफ रिंग में उतरेगा| वैसे कॉनर मैक्ग्रेगर की इस सफलता का श्रेय उनके कोच जॉन कैवेग को जाता है| जिन्होंने कोनोर मैकग्रेनर के बुरे और अच्छे समय में हमेशा साथ दिया है| कॉनर मैक्ग्रेगर के कोच जॉन ने अपनी इच्छा जताई है कि अगली फाइट वो अब कॉनर मैक्ग्रेगर और नेट डाएज के बीच देखना चाहते है| कॉनर मैक्ग्रेगर के कोच जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इन दोनों के बीच फाइट इसलिए देखना चाहते है| क्योंकि कॉनर मैक्ग्रेगर के बाद इस दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अच्छे फाइटर नेट डाएज है| इसलिए वो चाहते है कि वर्ल्ड नंबर वन और टू का एक शानदार मुकाबला हो| वैसे अगर देखा जाए तो नेट डाएज भी एक खतरनाक फाइटर माने जाते है| नेट डाएज की फुर्ती और उनकी क्षमता को कोई कमतर नहीं आंकता| लाइववेट चैंपियनशिप में टॉप-3 में उनका नंबर दूसरे पर आता है| जॉन तो नेट डाएज के तारीफों के पुल बांधते ही रह गए|ऐसा लगता है जैसे पिछले कई मैचों में उन्होंने नेट डियाज़ को काफी करीब से देखा है| उनका कहना है कि नेट डाएज में उन्हें एक कमाल की प्रतिभा नजर आती है| मुझे लगता है कि इससे अच्छा कुछ नहीं होगा की कॉनर मैक्ग्रेगर और नेट डाएज की बीच मैच हो| जॉन का ये भी कहना है कि हालांकि इस टाइम कॉनर मैक्ग्रेगर के खिलाफ नंबर वन प्रतियोगी खबीब और टोनी है..और शायद खबीब ही फाइनल के लिए सेलेक्ट होंगे..और कंपनी भी ऐसा ही चाहती है.. लेकिन अगर मेरे पास पावर हो तो में कॉनर मैक्ग्रेगर और नेट डियाज़ के बीच मैच देखना चाहूंगा| जॉन ने तो अपनी इच्छा जाहिर कर दी है| और वो पूरी तरह आश्वस्त है कि वो ये ही मुकाबला देखना चाहते है| लेकिन इन दोनों के बीच अगर कोई मैच बना सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ यूएफसी प्रेसिडेंट डाना व्हॉइट है|और ये आने वाला टाइम ही बताएगा की चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर किसके साथ अपना अगला मैच खेलन रिंग में उतरेंगे|