कॉनर मैक्ग्रेगर-फ्लॉयड मेवेदर की भिड़ंत कर बारे में बहुत चर्चा हो चुकी है। लॉस एंजिलस में UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट ने TMZ स्पोर्ट्स से बात करते हुए UFC लाइटवेट चैंपियन के अगले विरोधी के नाम का खुलासा किया। लम्बे समय से फ्लॉयड मेवेदर और कॉनर के बीच सोशल मीडिया पर जंग चल रही थी। डबलिन का इवेंट रद्द करते हुए जब कॉनर मैक्ग्रेगर लास वेगास के लिए रवाना हो गए थे और तब उनके बीच फाइट होने की अफवाहें सामने आने लगी। लेकिन वाइट के अनुसार मैकग्रेगर और मेवेदर के बीच कोई इवेंट नहीं हो रहा। इसके अलावा अभी भी कॉनर मैक्ग्रेगर को UFC में अपना लाइटवेट ख़िताब बचाना है। कुछ समय पहले तक कॉनर मैक्ग्रेगर लाइटवेट और फेदरवेट दोनों ख़िताब के चैंपियन थे, लेकिन फिर उन्हें बिना मैच लड़े उन्हें उनका फेदरवेट ख़िताब छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह अब फेदरवेट ख़िताब जॉस एल्डो के पास है। आयरिशमैन, कॉनर मैक्ग्रेगर ने बॉक्सिंग रिंग के अंदर फ्लॉयड मेवेदर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। सभी की जुबान पर एक ही सवाल था, क्या हम उन्हें ऑक्टगन में देखेंगे या फिर बॉक्सिंग रिंग में। TMZ ने इस मामले पर डैना से सवाल किए तो वाइट ने UFC पर मैकग्रेगर के अगले विरोधी की घोषणा की। खबिब नुर्मगोमेदोव और टोनी फर्ग्यूसन के बीच हो रहे मुकाबले के विजेता के खिलाफ मैकग्रेगर अपना लाइटवेट ख़िताब बचाएंगे। कॉनर मैक्ग्रेगर बनाम फ्लॉयड मेवेदर के बीच फाइट को लेकर डैना वाइट ने कहा, "इससे हम बहुत पीछे हैं।" मैकग्रेगर का UFC चैंपियन फ्रेडी रोच के साथ ट्रेनिंग के बाद मेवेदर के खिलाफ फाइट को लेकर दाना व्हाइट ने कहा, “हम इसके नज़दीक भी नहीं है। कॉनर किसी के साथ भी ट्रेनिंग नहीं कर सकते। उनके पास उनकी टीम है, उनका क्रू है। वो फाइट लाखों डॉलर की होगी। करीब 30-60 मिलियन डॉलर इससे कमाए जा सकते हैं।” कॉनर मैक्ग्रेगर के अगले विरोधी के बारे में बात करते हुए डैना वाइट ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि कॉनर की अलगी फाइट UFC में मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स की होगी और उनके विरोधी खबिब या फर्ग्यूसन में से कोई एक होगा। पहले दिन से सभी कोनोर फर्ग्यूसन पर शक कर रहे हैं।” कोनोर फर्ग्यूसन फ़िलहाल NSAC की अनुशासन समिति के नतीजे का इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद हैं कि वो वहां से बरी हो जाएंगे। इसके बाद वो नेवाडा में बॉक्सिंग लाइसेंस के किये अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही खबिब नुर्मगोमेदोव और टोनी फर्ग्यूसन के बीच UFC 209 पर अंतरिम बेल्ट के लिए मुकाबला होगा। अभी प्रमोशन के साथ कोनोर मैकग्रेगर के चार फाइट का करार है। अगर कोनोर मैकग्रेगर और फ्लॉयड मेवेदर के बीच फाइट हुई तो ये UFC के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इसे लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अली एक्ट के तहत मैकग्रेगर UFC के बाहर इस फाइट का हिस्सा बन सकते हैं। दाना व्हाइट UFC में कोनोर मैकग्रेगर की फाइट को लेकर कठोर हैं और इस वजह से UFC में स्टार पॉवर को कमी देखी जा रही है। लेखक: शिखर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी