UFC on Fox 22 का आयोजन कैलीफॉर्निया के सैकरामेंटो में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में मिशेल वाटरसन का सामना पेज वेंजेट से हुआ। इसके अलावा सीएम पंक के पहले मैच में उन्हें हराने वाले मिकी गॉल का सामना सेज नॉर्थकट के साथ हुआ। UFC on Fox 22 में हुए सभी मैचों के नतीजे: 1) मिशेल वाटर्सन ने पेज वेंजेन्ट को पहले राउंड में ही हराकर जीत हासिल की। यह जीत उन्हें टेक्निकल सबमिशन से मिली। 2) मिकी गॉल ने सेज नॉर्थकट को दूसरे राउंड में सबमिशन की मदद से हराया। 3) यूरिजा फेबर ने ब्रैड पिकेट को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (30-26, 30-26, 30-26) 4) एलन जुबन ने माइक पैरी को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (29-28,30-27,30-27) 5) पॉल क्रेग ने लुइस हेनरिक डा सिल्वा को राउंड 2 में सबमिशन से हराया। 6) मिजुटो हिरोटा ने कोल मिलर को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (30-27, 30-27, 30-27) 7) कोल्बी कविंगटन ने ब्रायन बरबेरेना को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (30-27, 30-27, 30-27) 8) एलेक्स मोरोनो ने जेम्स मूँटसृ को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (29-28, 29-28, 29-28) 9) जॉश एम्मेट ने स्कोट होल्ट्ज़मैन को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (29-28, 29-28, 29-28) 10) लेस्ली स्मिथ ने आइरीन अल्डना को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (29-28, 29-28, 30-27) 11) एड्डी विनलैंड ने टकया मिजुगकी को राउंड 1 में ही टेक्निकल नाकआउट से हराया । 12) हेक्टर संडोवल ने फ़्रेड्डी सेरनो को युनैनीमस डिसिशन से हराया। (30-27, 29-28, 30-27) 13) सुल्तान एलिव ने बोजन वेलीकोविक को स्प्लिट डिसिशन से हराया। (28-29,30-27,30-27)