PUBG Mobile काफी प्रसिद्ध गेम है। इसमें रैंक और टियर्स के अलावा अलग-अलग तरीके के टाइटल्स भी मौजूद है। कुछ टाइटल्स को हासिल करना आसान है वहीं कुछ को हासिल करना मुश्किल है।
PUBG Mobile में इन टाइटल्स को हासिल करना है काफी मुश्किल
#1 सीजन कनक्वेरर
इस टाइटल को PUBG Mobile में हासिल करना काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती हैं। समय के साथ ही खिलाडियों को हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। आपको सर्वर में टॉप 500 में आना होता है।
#2 कमांडो
कमांडो टाइटल को हासिल करना काफी ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए खिलाडियों को सोलो मुकाबलों पर प्लेटिनियम या उससे ऊपर की टियर पर रहते हुए बना हेलमेट, वेस्ट या बैकपैक के चिकन डिनर करना है। इन चीज़ों के बिना जीत हासिल करना काफी मुश्किल है और बैकपैक के बीच चीज़ें और मुश्किल पड़ जाती है।
#3 चिकन एक्पर्ट
चिकन एक्सपर्ट टाइटल को हासिल करने के लिए खिलाडियों को प्लेटिनम टियर या उससे ऊपर रहते हुए सोलो मोड में इन तरीकों से चिकन डिनर करना होगा:
- मैच को जीतने के लिए अंत में असॉल्ट राइफल का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में SMG का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में स्नाइपर राइफल्स का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में शॉटगन्स का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में लाइट मशीन गन का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में पिस्टल का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में क्रॉसबो का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में मिली का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में थ्रोएबल का उपयोग करें।
- मैच को जीतने के लिए अंत में गाड़ी का उपयोग करें।
नोट: इन टाइटल्स को हासिल करना कुछ PUBG Mobile खिलाडियों के लिए आसान होगा वहीं कुछ खिलाडी इन्हें हासिल नहीं कर पाते होंगे। ऐसे में ये हर खिलाडी की योग्ता पर निर्भर है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire और PUBG Mobile में से किस गेम में ज्यादा हथियार मौजूद है?