Battlegrounds Mobile India बैटल रॉयल गेम का भारतीय खिलाड़ियों को काफी लम्बें समय से इंतजार था, और Krafton ने BGMI का अर्ली एक्सेस बीटा प्रोग्राम 17 जून को सुबह से जारी कर दिया था। इसके आलावा अर्ली एक्सेस की लिंक सबसे पहले PUBG Mobile के प्रोफेशनल प्लेयर Dynamo के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिली थी, उसके दूसरे दिन बाद काफी सारे प्लेयर्स के पास भी उपलब्ध हुई थी।
दरअसल, Battlegrounds Mobile India के बारे में अधिकांश न्यूज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके सोशल मिडिया एकाउंट और डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ना काफी महत्वपूर्ण है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India (BGMI) के आधिकारिक डिस्कॉर्ड सर्वर से कैसे जुड़ सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के डिस्कॉर्ड सर्वर से कैसे जुड़ सकते हैं?
Battlegrounds Mobile India के डिस्कॉर्ड सर्वर पर इस समय 119,310 मेंबर जुड़े हैं। डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के काफी सारे फायदे है, प्लेयर्स को पता होता है की Battlegrounds Mobile India में कौन-सा अपडेट आने वाला है, इवेंट, कैरेक्टर्स, गन स्किन्स, रॉयल पास और काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी पता चलती है। BGMI के डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: प्लेयर्स Battlegrounds Mobile India के आधिकारिक डिस्कॉर्ड सर्वर पर डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर डिस्कॉर्ड सर्वर खुल जाएगा, प्लेयर को जुड़ने के लिए एक्सेप्ट इन्वाइट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: लोडिंग होने के कुछ समय बाद आप डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ जाएंगे।
फिर प्लेयर की स्क्रीन पर डिस्कॉर्ड सर्वर खुल जाएगा, इस सर्वर पर BGMI के बारे में कुछ भी चैट से पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India (BGMI) vs Garena Free Fire: दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 5 समानताएं