BGMI vs COD Mobile: इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 3 बड़े अंतर

दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 3 बड़े अंदर
दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 3 बड़े अंदर

Battlegrounds Mobile India(BGMI) और Call of duty(COD) ये दोनों बैटल रॉयल दुनिया के सबसे प्रसिद्व गेम्स है। वर्तमान में BGMI को 10+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जा रहा है। इसके आलावा COD को 100+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स के 3 बड़े अंदर पर नजर डालने वाले हैं।


BGMI vs COD Mobile: इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स में 3 बड़े अंतर

#1 - गन्स

youtube-cover

Battlegrounds Mobile India(BGMI) और Call of duty(COD) इन दोनों में गन्स का काफी ज्यादा महत्व है। Battlegrounds Mobile India में कई सारी ताकतवर और लॉन्ग रेंज के लिए गन्स मौजूद है। जैसे AR, Snipers, Shotguns और SMG आदि। दुश्मन को डैमेज देने के साथ-साथ रिकोईल भी बेहतर होना चाहिए। इसके आलावा COD में भी कई प्रकार की ताकतवर गन्स मौजूद है। जैसे DL Q33, DRH, QQ9 और AS Val आदि है।


#2 - मैप्स

Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India

Battlegrounds Mobile India हर नए अपडेट के दौरान इन-गेम कुछ नया मैप जोड़ता है, जो खिलाड़ियों को काफी अनोखा लगता है। इसके आलावा BGMI में चार मैप फिक्स है, जैसे क्लासिक, आर्केड, इवोग्राउंड और एरीना आदि। Call of duty में भी इस समय कुछ तीन मैप मौजदू है। जैसे नूकेटाउन, कीलहाउस और टेकऑफ आदि।


#3 - ग्राफिक्स

youtube-cover

BGMI में गेम खेलते समय काफी बेहतरीन लगता है। इसके डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को हाई-लेवल का ग्राफिक्स प्रदान करते हैं। Call of duty(COD) में खिलाड़ियों को थोड़ा लौ-लेवल का ग्राफिक्स देखने को मिलता है।

इसके आलावा BGMI में कुल 100 प्लेयर्स हवाई जहाज में होते हैं, जो अपनी पसंद के अनुसार मैप के किसी भी जगह लैंड कर सकते हैं। COD में कुल 150 खिलाड़ी हवाई जहाज में होते हैं। इन दोनों गेम के अंदर कई प्रकार के आइटम्स और इनाम मौजूद होते हैं, जिन्हें इन-गेम करेंसी से परचेस कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications