Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी 

Battlegrounds Mobile India में एरर(Image Credit: sportskeeda)
Battlegrounds Mobile India में एरर(Image Credit: sportskeeda)

Battlegrounds Mobile India बैटल रॉयल गेम का अर्ली एक्सेस 17 जून 2021 को भारत में लॉन्च हुआ, और इसने खिलाड़ियों के खेल की वापसी के लिए नौ महीनें के इंतजार को समाप्त कर दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है Battlegrounds Mobile India को मिलियन में खिलाड़ी पसंद करते हैं। दरअसल इस गेम को वर्तमान में 5 मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

लेकिन, अहम बात ये है जब खिलाड़ी Battlegrounds Mobile India में एकाउंट बनाकर लॉगिन करते हैं और गेम को खेलने का प्रयास करते हैं तो एरर सामने दिखाई देता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें?


Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी

Battlegrounds Mobile India में एरर "Server is busy, please try again later"
Battlegrounds Mobile India में एरर "Server is busy, please try again later"

अनेक खिलाड़ियों के पास यह एरर देखने को मिला है, और प्लेयर्स ने हेल्प सेंटर के माध्यम से रिपोर्ट की है।

इनकंपेटिबल डिवाइस: इस battlegrounds Mobile India बैटल रॉयल गेम को सिर्फ एंड्रॉइड मोबाइल में खेला जा सकता है। क्योंकि iOS और PC पर ये गेम इस समय उपलब्ध नहीं है।

भारत के बाहर रहने वाले प्लेयर्स: Battlegrounds Mobile India गेम को केवल भारत के खिलाड़ी डाउनलोड करके एक्सेस कर सकते हैं। क्योंकि ये सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए लॉन्च किया गया है। दूसरे देश के खिलाड़ी Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

कमजोर लोकल नेटवर्क: कमजोर नेटवर्क मिलने वाले खिलाड़ियों के मोबाइल में एरर देखने को मिल सकता है।

अगर प्लेयर्स एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करके PC पर Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड करते हैं, तो कोई मतलब नहीं है। ये सिर्फ एंड्रॉइड मोबाइल फोन्स के लिए लॉन्च हुआ है। भविष्य में iOS और PC पर देखा जा सकता है।

ध्यान रहे, प्लेयर्स को डिवाइस में नेटवर्क कनेक्शन कमजोर मिल रहा है, तो यह कोई आधिकारिक एरर नहीं है। किसी दुसरे नेटवर्क का इस्तेमाल करके Battlegrounds Mobile India का मजा ले।

नोट: इन सभी स्टेप्स का पालन करके खिलाड़ी बैटल रॉयल गेम का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India(BGMI) के अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकरी