जब मई 2021 में Battlegrounds Mobile India की घोषणा की गई थी, तब सभी भारतीय खिलाड़ी डर गए थे, की BGMI गेम को लॉन्च होने से पहले बैन ना कर दिया जाए, और दर्शकों के सामने कई सारी फेक न्यूज सामने आ रही थी।
लेकिन, काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद Battlegrounds Mobile India का अर्ली एक्सेस सामने आया है और कुछ दिनों में ही गूगल प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए देखा जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें बताने वाले हैं।
Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें?
खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India को एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: सबसे पहले खिलाड़ियों को BGMI के टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: टेस्ट होने के बाद, खिलाड़ी डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से जाकर BGMI को डाउनलोड कर सकता है।
स्टेप 3: खिलाड़ी के मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा।
स्टेप 4: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, और गेम डाउनलोड होने लग जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर पर Battlegrounds Mobile India का साइज 721MB का है। इस बैटल रॉयल गेम को डाउनलोड करने के लिए डिवाइस में स्पेस उपलब्ध होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-Battlegrounds Mobile India(BGMI) के अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकरी
स्टेप 5: उसके बाद खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India का एकाउंट बनाना होगा, जैसे ही लॉगिन होगा, खिलाड़ी के स्क्रीन पर दो रिसोर्स मौजूद हो जाएंगे।
स्टेप 6: अपनी पसंद से किसी एक रिसोर्स को डाउनलोड करें, उसके बाद BGMI को एंड्रॉइड डिवाइस में मजा ले।
BGMI के आधिकारिक सोशल मिडिया एकाउंट
वेबसाइट: यहां क्लिक करें।
फेसबुक: यहां क्लिक करें।
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।
यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें।
डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Jonty Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी