Free Fire दुनिया में सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे 1+ बिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जा रहा है। Battlegrounds Mobile India(BGMI) यह कुछ दिनों पहले ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है, जिसे 10+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जा रहा है। इसके आलावा विश्व में सभी खिलाड़ियों को बैटल रॉयल गेम्स सबसे ज्यादा पसंद है। दरअसल, कुछ खिलाड़ियों को Free Fire और BGMI के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते पता नहीं होती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स के बारे में 5 बड़े अंतर पर नजर डालने वाले हैं।
Garena Free Fire vs BGMI: 5 बड़े अंतर जो नए खिलाड़ियों को पता होना चाहिए
#1 - गेम प्ले स्टाइल
Free Fire और BGMI दोनों बैटल रॉयल गेम्स का गेमप्ले स्टाइल अलग-अलग है। इन दोनों गेम्स में खिलाड़ियों को एक मैदान पर हवाई जहाज से उतारा जाता है। उसके बाद खिलाड़ियों को हथियार ढूढ़कर फाइट करनी पड़ती है।
Free Fire में कुल 50 प्लेयर्स हवाई जाहज से उतरते हैं। उसके बाद Battlegrounds Mobile India में कुल 100 प्लेयर्स हवाई जहाज से मैदान पर उतरते हैं।
#2 - इन-गेम वॉइस चैट का विकल्प
इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स में वॉइस चैट का खास विकल्प है, जो सभी खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। इस विकल्प का उपयोग करके आसानी से टीममेट्स से बात की जा सकती है। इसके आलावा टीममेट्स से मदद भी ली जा सकती है।
#3 - एलीट पास और रॉयल पास
Garena Free Fire और Battlegrounds Mobile India(BGMI) इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स के डेवेल्पर्स एलीट पास और रॉयल पास हर सीजन इन-गेम जोड़ते रहते हैं। इन पास में खिलाड़ियों को काफी अनोखे और खास ऑउटफिट मिलते हैं। इन पास को इन-गेम करेंसी डायमंड्स और UC का उपयोग करके खरीद सकते हैं।
#4 - इवेंट्स
Free Fire और BGMI में इवेंट्स का काफी फायदेमंद विकल्प है। इन इवेंट्स में दोनों बैटल रॉयल गेम्स के डेवेल्पर्स काफी खास आइटम्स और इनाम जोड़ते हैं, जिन्हें काफी कम कीमत में प्राप्त किया जा सकता है। तो इन-गेम कैलेंडर में इवेंट को चैक करते रहें।
#5 - इन-गेम करेंसी
Free Fire और Battlegrounds Mobile India दोनों बैटल रॉयल गेम्स के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को टॉप-अप सेंटर प्रदान करते हैं। इन सेंटर का उपयोग करके प्लेयर्स आसानी से इन-गेम करेंसी डायमंड्स और UC को प्राप्त कर सकते हैं। इन करेंसी को खरीदने के लिए रियल पैसे खर्च करने पड़ते हैं।