PUBG MOBILE में रिकॉईल कैसे संभालें ?

How to control recoil in PUBG Mobile (Picture Courtesy: wallpapercart)
How to control recoil in PUBG Mobile (Picture Courtesy: wallpapercart)

PUBG Mobile एक ऐसा गेम है जिसको खेलना आसान है लेकिन मास्टर करना बहुत मुश्किल। खिलाड़ियों को गेम की तकनीकों को समझना होता है गेम को मास्टर करने के लिए। काफी इन गेम स्किल्स को सुधारना भी एक कदम होता है गेम को मास्टर करने का।

रिकॉईल इस गेम का सबसे महत्वपूर्ण और दिलचस्प आस्पेक्ट है। यह फायर आर्म का बैकवर्ड मूवमेंट होता है शूटिंग करते वक़्त।

यह क्रॉसहेर को हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल मूव करता है और एक बहुत ज़रूरी चीज़ है जिस पर हर खिलाड़ी का काबू होना चाहिए। खिलाड़ियों को फायर बटन नीचे ड्रैग करना होता है रिकॉईल संभालने के लिए। रिकॉईल हर गन के लिए एक जैसा नहीं होता।

रिकॉईल संभालने की टिप्स

यह कदम फॉलो करें रिकॉईल संभालने के लिए :

#1 सही अटैचमेंट्स होना

Compensator reduces the recoil of the gun in PUBG Mobile
Compensator reduces the recoil of the gun in PUBG Mobile

मज़ल और ग्रिप्स एक बन्दूक का रिकॉईल संभालते हैं। कम्पेन्सेटर वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल रिकॉईल को काफी हद तक संभालता है। खिलाड़ी वर्टीकल ग्रिप का इस्तेमाल कर सकते हैं वर्टीकल रिकॉईल कम करने के लिए।

#2 सेंसिटिविटी सेटिंग्स

सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स बहुत हद तक रिकॉईल संभाल लेती हैं। सेंसिटिविटी सेटिंग्स हर खिलाड़ी अपने आप चुनता है लेकिन यह सलाह दी जाती है की सेंसिटिविटी को हाई रखना चाहिए। खिलाड़ियों को किसी और की सेटिंग्स कॉपी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे कोई ख़ास फायदा नहीं होता।

#3 ट्रेनिंग और TDM

Training mode (Picture Courtesy: Piush Sahani/YT)
Training mode (Picture Courtesy: Piush Sahani/YT)

खिलाड़ियों को अपने निशाने और रिकॉईल की प्रैक्टिस करनी चाहिए नए आये प्रैक्टिस मोड में। सबको क्राउच और पीक की भी प्रैक्टिस करनी चाहिए। TDM मैच खेलना भी आपकी बहुत मदद कर सकता है इस चीज़ में। खिलाड़ी GYROSCOPE का भी इस्तेमाल कर सकते हैं रिकॉईल संभालने के लिए। हालाँकि यह बात जान लें GYROSCOPE से खेलना शुरुवात में आसान नहीं होता।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications