रूम कैसे बनाएं PUBG Mobile में ?

How to create room in PUBG mobile (Image Credits: wallpapercart.com)
How to create room in PUBG mobile (Image Credits: wallpapercart.com)

PUBG Mobile के डेवेलपर्स खिलाड़ियों को मौका देते हैं कस्टम रूम्स बनाने का। एक खिलाड़ी अपने दोस्तों को रूम में ऐड कर सकता है और टूर्नामेंट्स भी होस्ट कर सकता है। जो खिलाड़ी रूम का एडमिन होता है , यानी की जो रूम बनता है उसको सही तरीके से रूम की सेटिंग्स करनी होती है जैसे की मैप लगाना।

खिलाड़ी जो नए है PUBG MOBILE की दुनिया शायद ना जानते हो रूम कैसे बनता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गेम में रूम कैसे बनाना है।

PUBG Mobile में रूम किसे बनाएं ?

नीचे दिए गए कदम फॉलो करें रूम बनाने के लिए :

स्टेप 1: PUBG Mobile खोलें और टॉप लेफ्ट कार्नर पर मौजूद मोड चेंज ऑप्शन पर क्लिक करें।

Click on the mode change button
Click on the mode change button

स्टेप 2: रूम आइकॉन पर क्लिक करें।

Click on the 'Room' icon
Click on the 'Room' icon

स्टेप 3: अब स्क्रीन के नीचे मौजूद क्रिएट बटन पर क्लिक करें।

Now, press on the create room button
Now, press on the create room button

स्टेप 4: अपने हिसाब से मैप और मोड चुने उसके बाद क्रिएट रूम पर क्लिक करें।

रूम बनाने के लिए आपके पास रूम कार्ड होना ज़रूरी है।

रूम कार्ड किसे हासिल करें ?

यह है कुछ तरीके जिनके इस्तेमाल से आप रूम कार्ड हासिल कर सकते हैं :

#1 क्लान शॉप

स्टेप 1: क्लानऑप्शन पर क्लिक करें जो स्क्रीन के नीचे दिया गया होता है।

स्टेप 2: शॉप ऑप्शन पर क्लिक करें क्लान शॉप खोलने के लिए।

स्टेप 3: कार्ड खरीद लें। इसके लिए आपको 300 क्लान पॉइंट्स खर्चने होंगे।

#2 इन -गेम शॉप

स्टेप 1: गेम खोलें और शॉप पर जाएं।

स्टेप 2: अब TREASURES तब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और रूम कार्ड ढूंढें। आपको उसके लिए 100UC खर्च करने होंगे।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications