PUBG Lite को PC में कैसे डाउनलोड करें?

Image Credits: hdqwalls.com
Image Credits: hdqwalls.com

PUBG Lite असल में PUBG PC का छोटा वर्जन है और ये छोटे PC पर भी आसानी से चल जाता है। PUBG Lite असल में फ्री है। साथ ही कई सारे लोग इसे खेलना पसंद करते हैं।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं PUBG Lite को डाउनलोड करके खेलने के तरीके और उसके लिए PC के लिए जरुरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।


PUBG Lite को PC में कैसे डाउनलोड करें?

PUBG Lite को PC पर खेलने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप 1: PUBG Lite की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप यहां क्लिक करके भी सीधा वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 2: डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें और ये वेबसाइट आपको अलग पेज पर लेकर जाएगी।

स्टेप 3: इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आप डाउनलोड पुरा होने के बाद इसे इंस्टॉल करें।

स्टेप 4: आप इंस्टॉल होने के बाद गेम का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- टेनसेंट गेमिंग बडी (Gameloop) पर Free Fire कैसे खेलें?

(आपकी इंटरनेट स्पीड पर गेम के डाउनलोड होने का समय निर्भर है।)

ध्यान रहें की PUBG Lite सिर्फ कुछ ही देशों में उपलब्ध है। PUBG Lite के लिए चीज़ों की जरूरत होती हैं और आप नीचे दी गयी जानकारियों में पता लगा सकते हैं कि आपके PC में ये चीज़ें मौजूद है या नहीं।

PUBG Lite के लिए PC की स्पेसिफिकेशन

कम से कम स्पेसिफिकेशन

  • OS: Windows 7,8,10, 64bit
  • CPU: Core i3 2.4GHz
  • RAM: 4GB
  • GPU: DirectX11 Intel HD Graphics 4000
  • HDD: 4GB

बताई जाने वाली स्पेसिफिकेशन

  • OS: Windows 7,8,10, 64bit
  • CPU: Core i5 2.8GHz
  • RAM” 8GB
  • GPU: DirectX11 NVIDIA Geforce GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
  • HDD: 4GB

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite की तरह शानदार गेम्स जो आप 2 GB रैम वाले फोन्स में खेल सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications