PLAYER UNKNOWN BATTLEGROUNDS जिसको आज हम सब PUBG के नाम से जानते हैं, ग्लोबली एक बहुत फेमस बैटल रॉयल गेम बन गया है। इसका मोबाइल वर्जन आप फ्री में खेल सकते हैं और उसका प्लेयर बेस भी बड़ा होता है। बहुत से गेमर्स ने इस गेम के लांच होते ही इसको इनस्टॉल कर लिया था अपने इन गेम नाम के बारे में ज़्यादा सोचे बिना। इसके चलते बहुत से खिलाड़ियों ने अपने अजीब नाम रख लिए थे जो फिर आगे उनको चेंज करने थे। पहले खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल होता था अपना इन गेम नाम चेंज करना। हालाँकि अब यह बहुत आसान हो गया है एक रीनेम कार्ड की मदद से। अगर आपके पास रीनेम कार्ड नहीं है, तो आपक इसको केवल 180 UC दे कर खरीद सकते हैं वरना आपको यह किसी इवेंट में भी मिल सकता है।
स्टेप्स PUBG MOBILE में नाम चेंज करने के।
#1 PUBG MOBILE खोलें और अपने होम स्क्रीन पर आएं।
#2 इन्वेंटरी खोलें और रीनेम कार्ड पर क्लिक करें।
#3 अब वह आपसे नाम बदलने को कहेगा।
#4 अपनी पसंद का नाम डाल कर ओके पर क्लिक करें।
अब आपका इन गेम नाम चेंज हो जाएगा। आप अपना नाम दिन में एक ही बार बदल सकते हैं।
बेस्ट इन गेम नाम कैसे चुने ?
गेम में अच्छा नाम सोचने और चुन ने के बहुत तरीके हैं। आप एक स्टाइलिश सिंबल वाला नाम चुन सकते हैं जिससे आप दुश्मन पर डोमिनेन्स जमा पाएं या फिर आप एक साधारण नाम भी रख सकते हैं। कोई भी नाम परफेक्ट नहीं हो सकता क्योंकि सबकी पसंद अलग होती है नाम चुनते समय। लेकिन अगर आप बहुत से नाम रखते और बदलते रहते हैं तो आपको कोई ऐसा नाम सोचना चाहिए जो की अलग भी हो और आपके लिए ख़ास भी।