PUBG MOBILE का कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं होगा जिसको स्किन्स हासिल करने की इच्छा ना हो। इसीलिए जब यह स्किन्स फ्री में उपलब्ध होती हैं, तब खिलाड़ियों के लिए सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है। खिलाड़ी हमेशा फ्री स्किन्स की खोज में रहते हैं। आम तौर पर खिलाड़ियों को UC का इस्तेमाल करना होता है स्किन्स हासिल करने के लिए। पिछले कुछ समय से इन स्किन्स की डिमांड बहुत बढ़ गयी है।
फ्री S12K गन स्किन कैसे हासिल करें ?
खिलाड़ी यह फ्री S12K गन स्किन हासिल कर सकते हैं Guncraft Firearm का इस्तेमाल कर के एक फ्री स्पिन से।
Guncraft Firearm क्या है PUBG MOBILE में ?
इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर के खिलाड़ी अपनी खुद की स्किन बना सकते हैं अपना टैलेंट दिखा कर। खिलाड़ियों को पेंट,स्टीकर,टेक्सचर और बहुत सी चीज़ें दी जाती हैं। इस ऑप्शन में आपको एक स्पिन मिलेगा जो खिलाड़ियों को ऊपर बताये गए आइटम्स देता है। दिन का पहला स्पिन फ्री है खिलाड़ियों के लिए और उसके बाद हर स्किन आपको 60UC की पड़ेगी।
खिलाड़ियों को फ्री S12K स्किन मिलेगी यहाँ पर एक स्पिन करने के बाद।
यह ऑप्शन इंडिविजुअल खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है। इसके पीछे का कारण PUBG MOBILE डिस्कॉर्ड स्टाफ ने यह दिया था :
अलग तरीके फ्री स्किन्स जीतने के :
हमारे पास बहुत से तरीके हैं जिनके ज़रिये आप मुफ्त में स्किन्स हासिल कर सकते हैं। कुछ तरीके यहाँ दिए गए हैं :
#1 रिडीम कोड्स
यह कोड्स टेनसेंट गेम्स द्वारा निकाले जाते हैं। खिलाड़ियों को यूनिक स्किन जीतने का मौका मिलता है इनका प्रयोग कर के।
#2 फ्री UC कमाना :
खिलाड़ी फ्री UC जीत सकते हैं GPT ऍप्स और साइट्स का इस्तेमाल कर के। गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स,आइडल -एम्पायर , स्वागबक्स ऐसी कुछ साइट्स हैं। खिलाड़ियो को कुछ कार्य पूरे करने होंगे जैसे की सर्वे और क्विज का जवाब देना।