PUBG Mobile में ओवरअचीवर टाइटल कैसे हासिल करें?

ओवरअचीवर का टाइटल कैसे पाएं
ओवरअचीवर का टाइटल कैसे पाएं

PUBG Mobile में कई सारे अचीवमेंट्स और टाइटल्स है जो खिलाड़ी अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं। ओवरअचीवर एक ऐसा टाइटल है जिसे हर एक PUBG Mobile का खिलाड़ी हासिल करना चाहेगा।

इसके अलावा PUBG Mobile में शार्पशूटर, पेसिफिस्ट, कमांडो और काफी सारे अन्य टाइटल्स है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि किस प्रकार से आप ओवरअचीवर का टाइटल पा सकते हैं।

कैसे PUBG Mobile में ओवरअचीवर टाइटल हासिल करें?

टाइटल्स
टाइटल्स

पिछले कुछ अपडेट्स में PUBG Mobile ने इस नए अचीवमेंट टाइटल को जोड़ा। इस टाइटल को हासिल करने के लिए गेम में दिए गए अलग-अलग मिशन्स और चैलेंजेस को पूरा करके खिलाड़ियों को 2800 अचीवमेंट पॉइंट्स पूरे करने होंगे।

इन स्टेप्स का पालन करके ओवरअचीवर टाइटल पाएं:

  • मोबाइल पर PUBG Mobile गेम खोलें।
  • लॉबी में नीचे की ओर दिए गए मिशन्स के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अचीवमेंट सेक्शन पर क्लिक करें और सारे मिशन्स पूरे करें।
  • 2800 पॉइंट्स पूरे करें और ओवरअचीवर टाइटल पाएं

एक बार जब खिलाड़ी 2800 अचीवमेंट पॉइंट्स पूरे करेगा तो ये टाइटल अपने-आप खुल जाएगा। बाद में आप अचीवमेंट के विकल्प में जाकर 'कलेक्ट' बटन पर क्लिक करके इस टाइटल को हासिल कर सकता है।

इस टाइटल को हासिल करने के लिए प्रयास करने से पहले ध्यान रहे कि आपको सोलो और स्क्वाड मोड में प्लेटिनम टियर से ऊपर रहना होगा। आप ऊपर दी गयी स्टेप्स का पालन करके PUBG Mobile में आसानी से ओवरअचीवर टाइटल पा सकते हैं।


जब भी खिलाड़ी कोई मिशन पूरा करता है तो इनाम उसके एकाउंट में जुड़ जाता है। PUBG Mobile में 7 मई 2020 को अगला अपडेट आएगा। इस अपडेट में नए मोड्स और फीचर्स आएंगे जिसमें मीरामार 2.0, सेफ्टी स्क्रेम्बल मोड, जंगल एडवेंचर मोड सहित कई सारी बड़ी चीज़ें आएगी। PUBG Mobile ने 0.18.0 अपडेट की एक वीडियो भी जारी की:

youtube-cover