PUBG Mobile में रीनेम कार्ड मुफ्त में कैसे पाएं?

रीनेम कार्ड
रीनेम कार्ड

PUBG Mobile में रीनेम कार्ड्स की तादात कम है। अगर आप काफी ज्यादा PUBG Mobile खेलते हैं तो आप बार-बार एक क्लेन में से दूसरी क्लेन में जाते रहते होंगे। इस वजह से आपको हर बार नाम बदलना पड़ता होगा। आपको रीनेम कार्ड की जरूरत लगती होगी।

आप UC के उपयोग से PUBG Mobile में आसानी से रीनेम कार्ड पा सकते हैं। इस तरीके में आपको पैसों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा भी 2 अलग-अलग तरीकों से आप PUBG Mobile में रीनेम कार्ड पा सकते हैं।

PUBG Mobile में रीनेम कार्ड मुफ्त में कैसे पाएं?

Entercaption

पहला तरीका: मिशन्स पूरे करके

रीनेम कार्ड हासिल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप PUBG Mobile में लेवल 1 से लेवल 10 के सारे मिशन्स पूरे करें। सारे मिशन्स पूरे होने के बाद आपको अपने-आप एक रीनेम कार्ड मिल जाएगा।

रीनेम कार्ड को उपयोग करने का तरीका:

  • PUBG Mobile में इन्वेंट्री के विकल्प पर जाएं।
  • थोड़ा नीचे आपको एक कूपन का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपको रीनेम कार्ड दिख जाएगा।
  • 'यूज़ इट' पर क्लिक करें और अपने अनुसार नाम बदलें।
  • अगर अपने पहले ही इस तरीके से रीनेम कार्ड ले लिया है तो एक और तरीके से आप फिर बार-बार कार्ड हासिल कर सकते हैं।

दूसरा तरीका: क्रू चैलेंज

आप PUBG Mobile में क्रू चैलेंज खेलकर अनगिनत रीनेम कार्ड हासिल कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मारकर अंत तक टिके रहना होगा। अपने साथियों को रिवाइव करें और ज्यादा से ज्यादा हेल्थ बढ़ाएं। हर मुकाबले में कम से कम 300 क्रू पॉइंट्स हासिल करने का प्रयास करें।

क्रू पॉइंट्स से रीनेम कार्ड कैसे हासिल करें?

  • गेम की मुख्य स्क्रीन पर दिए गए 'Crew' के विकल्प पर जाएं।
  • 'Shop' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको एक विकल्प दिखेगा जहां आप 200 क्रू पॉइंट्स को खर्च करके रीनेम कार्ड हासिल कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास पर्याप्त अंक है तो आप इस कार्ड को हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की HD तस्वीरें कहाँ से डाउनलोड करें?