Battlegrounds Mobile India के अंदर हाल ही में बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट से नए सीजन की शुरुआत देखने को मिली है। इस गेम को भारतीय फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अबतक यह गेम सिर्फ एंड्रॉइड में आया है लेकिन इसे iOS के लिए अबतक लॉन्च नहीं किया गया है।
कई सारे प्रशंसक इस चीज़ से निराश दिखाई दिए हैं। एंड्रॉइड प्लेयर्स Battlegrounds Mobile India को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन iOS दिवासी वाले खिलाड़ियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।
Battlegrounds Mobile India की संभावित रिलीज डेट सामने आई
भारत में काफी सारे लोग iOS का उपयोग करते हैं। ऐसे में वो इस बैटल रॉयल गेम का मजा नहीं ले पा रहे हैं और सभी के मन में रिलीज डेट को लेकर सवाल है। प्रसिद्ध स्ट्रीमर और कंटेंट क्रिएटर Kronten ने हाल ही में Battlegrounds Mobile India के iOS में रिलीज होने को लेकर कुछ संकेत दिए।
उन्होंने 11 जुलाई को अपनी स्ट्रीम के दौरान बताया था कि था कि एक हफ्ते के अंदर iOS के लिए भी Battlegrounds Mobile India को लाया जाएगा। उन्होंने 13 जुलाई की एक और स्ट्रीम में बताया कि कुछ दिनों में गेम आ जकएगा। हालांकि, अबतक गेम रिलीज नहीं हुआ है लेकिन अब कुछ दिनों बाद गेम iOS पर लाया जा सकता है
एंड्रॉइड प्लेयर्स को पहले ही इसका अर्ली एक्सिस मिल गया था। कुछ समय पहले आधिकारिक रूप से इसे रिलीज कर दिया गया। Kronten ने फैंस को जरूर संभावित तारीख दी है लेकिन डेवलपर्स द्वारा रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
अधिकांश यूट्यूब स्ट्रीमर्स Battlegrounds Mobile India को iOS डिवाइस पर लेखन चाहते हैं, लेकिन इस समय कुछ आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। Krafton के डेवेल्पर्स से काफी उम्मीद है की BGMI को जल्द-से-जल्द iOS डिवाइस पर रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे ही Battlegrounds Mobile India के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Sportskeeda को फॉलो करें।