NIMO TV PUBG Mobile लीग सेमि -फाइनल्स : पहले दिन की अंकतालिका

NIMO TV PUBG MOBILE LEAGUE
NIMO TV PUBG MOBILE LEAGUE

ESports के एवोलुशन के बाद INDIA में PUBG MOBILE के , बहुत से खिलाड़ी और टीम्स आगे बढ़ती दिख रही हैं। केवल खिलाड़ी ही नहीं , बल्कि ESPORTS टूर्नामेंट आयोजित करता, इन्फ्लुएंसर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स भी बढ़ रहे हैं।

एक अच्छी गेमिंग कम्युनिटी बनाने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म NIMO TV ने एक नया टूर्नामेंट शुरू किया है जिसका नाम है 'NPL (Nimo TV PUBGM लीग )। इस टूर्नामेंट का पूल प्राइज 300,000 INR का है।

यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था 16 जून को और इसमें बहुत सी बड़ी टीम्स ने हिस्सा लिया है जैसे Soul, Fnatic, Orange Rock, SynerGE, Megastars और 8-Bit आदि।

सेमि फाइनल्स के पहले दिन , चार मैच खेले गए थे Erangel, Sanhok, Miramar और Vikendi में। Orange Rock eSports ने पहला मैच अपने नाम किया था चार किल्स के साथ ERANGEL में। Sanhok में खेला गया दूसरा मैच बहुत दिलचस्प था और FNATIC ने यह मैच अपने नाम किया था 9 किल्स के साथ। दर्शको की मनपसंद टीम SOUL ने तीसरे मैच में 16 किल्स निकाले लेकिन आखिर में गेम नहीं जीत पाए क्योंकि टीम CG पहले से एक बेहतर जगह पर थी। टीम CG ने मैच जीता था 6 किल्स के साथ।

आखिरी मैच में टीम ORANGE ROCK ने अच्छा कमबैक किया गेम को जीत कर और टीम में आए नए खिलाड़ी ORGILL ने अपनी टीम को यह मैच जिताया था बहुत बेहतरीन 1V1 क्लच कर के आखिर में।

NIMO TV PUBG Mobile लीग सेमि -फाइनल्स : पहले दिन की अंकतालिका

SOUL :- 205 पॉइंट्स

ORANGE ROCK -188 पॉइंट्स

FNATIC -183 पॉइंट्स

OPTIMUM ESPORTS- 140 पॉइंट्स

CG -114 पॉइंट्स

MEGA STARS -82 पॉइंट्स

DARK TANGENT -82 पॉइंट्स

CLAW SENIORS- 79 पॉइंट्स

SYNERGE -78 पॉइंट्स

REVENGE ESPORTS /UMUMBA- 70 पॉइंट्स

ANTARYAMI -63 पॉइंट्स

BLIND- 53 पॉइंट्स

NARCOS GAMING - 45 पॉइंट्स

RPG -45 पॉइंट्स

TEAM TAMILAS -41 पॉइंट्स

MAYHAM - 41 पॉइंट्स

TOO MUCH HYPE - 40 पॉइंट्स

HYDERABADI BOYS - 32 पॉइंट्स

TEAM INSANE - 31 पॉइंट्स

TEAM ALPHA PACK - 27 पॉइंट्स

TGW OFFICIAL - 27 पॉइंट्स

4KING - 23 पॉइंट्स

BLUR - 21 पॉइंट्स

KYRO ESPORTS - 21 पॉइंट्स

फाइनलिस्ट सेलेक्ट करने का आधा साफा हम तय कर चुके हैं। आज का दिन , 30 जून आखिर दिन है सेमीफाइनल्स का। NIMO TV खोलें टूर्नामेंट का लाइव एक्शन देखने के लिए दिन के 12 बजे से।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications