PUBG MOBILE पूरी दुनिया में अपना नाम बढ़ाता जा रहा है और ये खिलाड़ियों का मनपसंद गेम बन चुका है। यह गेम बहुत काम्पिटेटिव है जहाँ खिलाड़ी किसी भी कीमत पर गेम जीतना चाहते हैं। जीतने की चाहत कुछ खिलाड़ियों में इतनी बढ़ गयी है कि वह गलत तरीके इस्तेमाल करने लगे हैं, जो हैकिंग और चीटिंग है। ऐसे ही एक हैक का नाम है ESP (Extra Sensory Perception ), जिसका इस्तेमाल करना अवैध है। बहुत से नए खिलाड़ी इस बात को नहीं जानते कि ऐसे किसी भी गलत तरीके का इस्तेमाल करना अवैध है। टेनसेंट गेमिंग वालो ने यह साफ़ किया है कि गेम के अंदर किसी भी तरह का हैक इस्तेमाल करना अनिवार्य है और वह ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश नहीं करेंगे। यह चीज़ आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन करवा सकती है।
ESP नो रुट मोड क्या है PUBG MOBILE में?
यह एक तरह का हैक है गेम में जिसके ज़रिये आप वो चीज़े देख सकते हैं जो आम तौर पर नहीं दिखती जैसे की खिलाड़ियों की हेल्थ और पोजीशन।
क्या ESP नो रुट मोड काम करता है?
कुछ वेबसाइट और वीडियो यह हैक्स देने का वादा करते हैं और काफी हद तक यह चल भी जाते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए।
क्या यह वैध है?
ऐसे मोड्स का इस्तेमाल करना बिलकुल अवैध है। यह साफ़ तौर पर एक हैक है और ऐसी किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करना टेनसेंट की टर्म्स ऑफ़ सर्विस के खिलाफ है। इन चीज़ो के चलते हुआ बैन किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा।
कन्क्लूज़न :
यह एक बिलकुल अवैध तरीका है गेम खेलने का और इन मोड्स का इस्तेमाल खिलाड़ियों को बहुत नुक्सान पंहुचा सकता है।