PUBG Mobile Esports ने आज घोषणा करके PUBG Mobile Global Championship Season Zero (PMGC 2020) के बारे में जानकारी दी है। प्रतियोगिता की शुरुआत 24 नवंबर से होने वाली हैं और ये 20 दिसंबर तक चलेगी। इसकी इनामी राशि 2 मिलियन डॉलर्स है।
प्रतियोगिता में दुनिया की 24 सबसे अच्छी टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। पहले प्रतियोगिता में 20 स्लॉट्स थे और बढ़ाकर 24 कर दिया गया है।
इसके साथ ही PMGC 2020 का लोगो सामने आ गया है। अबतक पता नहीं चला है कि ये लेन इवेंट होगा या फिर ऑनलाइन इवेंट होगा।
22 टीमें तय हो गयी हैं वहीं दो टीमें और आने वाली हैं। अबतक पता नहीं चला है कि उन जगहों पर कौन आएगा।
PMGC 2020 में हिस्सा लेने वाली टीमें
- Bigetron Red Aliens (PMWL East में विजेता)
- Futbolist (PMWL West Finals में विजेता)
- Aerowolf Limax (PMPL SEA में पहला स्थान)
- Secret Jin (PMPL SEA में दूसरा स्थान)
- RRQ Athena (PMPL SEA में तीसरा स्थान)
- PW88 KPS (PMPL SEA में चौथा स्थान)
- Team Secret Malaysia (PMPL SEA में पांचवां स्थान)
- Loops Esports (PMPL Americas Finals के विजेता)
- The Unnamed (PMPL Americas Finals में दूसरा स्थान)
- Execute Esports (PMPL Americas Finals में तीसरा स्थान)
- A7 Esports (PMPL Americas Finals में चौथा स्थान)
- Natus Vincere (EMEA League Finals के विजेता)
- Klas Digital Athletics (EMEA League Finals में दूसरा स्थान)
- Team GODSENT (EMEA League Finals में तीसरा स्थान)
- Konina Power (EMEA League Finals में चौथा स्थान)
- 4 Angry Men (PEL Championship Points में पहला स्थान)
- Nova XQF (PEL Championship Points में दूसरा स्थान)
- Team ArCRESTART (PUBG Mobile Street Challenge Korea के विजेता)
- Blue Bees ( PUBG Mobile Japan League के विजेता)
- Abrupt slayers (PMPL South Asia के विजेता )
- DRS Gaming(PMPL South Asia में दूसरा स्थान)
- A1 ESports (PMPL South Asia में तीसरा स्थान)
- अभी घोषणा होगी (वाइल्डकार्ड)
- अभी घोषणा होगी (इंविटेशनल स्लॉट)
ये भी पढ़ें:- Abrupt Slayers ने जीती PMPL Season 2 South Asia की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता, वर्ल्ड लीग में जगह बनाई
Edited by Ujjaval E-Sports