PMIS 2020 इन गेम क्वालीफायर्स जो की फर्स्ट स्टेज है PUBG Mobile India Series 2020 टूर्नामेंट का अब समाप्त हो गया है। फैंस और पार्टिसिपेंट्स अब इसके रिजल्ट्स का बहुत उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं। जो टीम्स इन -गेम क्वालीफायर्स से आगे बढ़ेंगी वह ऑनलाइन क्वॉलिफिएर्स खेलेंगी जो दूसरा स्टेज है PUBG Mobile इंडिया सीरीज का। पहले PUBG द्वारा जानकारी दी गयी थी की रिजल्ट्स 31 मई को निकाल दिए जाएंगे। किसी कारण वर्ष यह डिले हो गया था और रिजल्ट्स नहीं निकाले गए थे। अफीशियल्स ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है रिजल्ट्स में डिले को ले कर हालाँकि इन गेम क्वालीफायर्स का एक्सटेंशन इसकी वजह हो सकता है।
डेट्स रिजल्ट्स की PMIS के इन गेम क्वालीफायर्स के लिए :
हाल ही में आयी अनोउसमेंट अफीशियल्स द्वारा यह बता रही है कि आप लोग इन रिजल्ट्स को 3 जून 2020 को देख पाएंगे। अभी कोई एक डेट नहीं बताई गयी है अफीशियल्स द्वारा और अभी उन्होंने बस 2 -3 दिन का टेंटेटिव पीरियड बताया है अपनी अनाउंसमेंट में। उनके द्वारा की गयी अनाउंसमेंट यह है :
PUBG Mobile इंडिया सीरीज 2020 इन गेम क्वालीफायर्स के रिजल्ट्स 2-3 दिन में बता दिए जाएंगे।
कुल 256 टीम्स कम्पीट करेंगी ऑनलाइन क्वालीफायर्स में जिनमे से 248 टीम्स पहला स्टेज पार कर के आएँगी और आठ टीम्स ऐसी होंगी जिनको इन्वाइट किया गया है। इन्वाइटेड टीम्स के नाम और दुसरे स्टेज के शुरू होने की तारिख अभी अफीशियली अनाउंस नहीं की गयी हैं। इन गेम क्वालीफायर्स के रिजल्ट्स कैलकुलेट करने के लिए,टॉप 10 गेम्स देखे जाएंगे टीम्स के और जो टीम्स क्वालिफाय होने वाली होंगी उनको एक मेल आ जायेगा रेजिस्टर्ड E -MAIL एड्रेस पर। PUBG MOBILE इंडिया सीरीज 50,00,000 का एक बड़ा पूल प्राइज ऑफर कर रही है और यह ऑनलाइन क्वालीफायर्स PUBG MOBILE के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किये जाएंगे।