PUBG अब चार दिन के लिए फ्री है, यहाँ डेट्स जाने 

PUBG will be free to play for the weekend (Pic Courtesy: undercoverdudes/YT)
PUBG will be free to play for the weekend (Pic Courtesy: undercoverdudes/YT)

PUBG आज की तारीख में सबसे अच्छा बैटल रॉयल गेम माना जाता है। यह गेम लांच होने के साथ ही बहुत फेमस हो गया था 2017 में क्योंकि यह बाकी बैटल रॉयल गेम्स से फर्क था। इस गेम ने आपने बेहतरीन फीचर्स और गेम प्ले की वजह से फंस के दिलो में जगह बनाली थी । यह गेम PUBG कारपोरेशन वालो ने बनाया है जो ब्लू होल कारपोरेशन का हिस्सा है और यह गेम fortnite के चार महीने पहले आ गया था। हालाँकि PUBG के खिलाड़ी कम होते जा रहे हैं बढ़ते कम्पटीशन की वजह से।

PUBG फ्री होगा वीकेंड पर खेलने के लिए :

डेवेलपर्स ने अन्नोउंस करा है ट्विटर पर की यह गेम फ्री होगा खेलने के लिए वीकेंड पर स्टीम में और आप इसको अभी हाफ प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह स्टीम पर फ्री होगा 4 -8 जून तक।

इसके साथ अब यह माना जा रहा है कि इससे खिलाड़ियों कि संख्या बढ़ेगी। यह ऑफर एक बहुत अच्छा मौका देता है खिलाड़ियों को गेम टेस्ट करने का और इसका मज़ा उठाने का गेम खरीदने से पहले। PUBG डाउनलोड के लिए उपलब्ध है Xbox One, PS4, PC और Google Stadia पर। इसका मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है iOS और Android डिवाइस पर। ब्रेंडन ग्रीन , जो कि इस गेम के मैन डायरेक्टर है , जापानी फिल्म बैटल रॉयल से बहुत इंस्पायर हुए थे और इस ही के चलते उनको PUBG डेवेलोप करने का आईडिया मिला।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications