PUBG MOBILE के खिलाड़ियों को जिस दिन का इंतज़ार था काफी समय से वह आ गया है। PUBG MOBILE का नया अपडेट 0.19.0 ग्लोबल सर्वर्स पर निकाल दिया गया है और अब सब इसको डाउनलोड कर सकते हैं। PUBG MOBILE तीन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है ; एंड्राइड , iOS और विंडोज (एमुलेटर)। इस आर्टिकल में हम उन कदम को देखेंगे जिनको फॉलो कर के IOS डिवाइस इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी इस अपडेट को इनस्टॉल कर पाएंगे।
PUBG MOBILE IOS डिवाइस में डाउनलोड करने के कदम
1 ) अपने IOS डिवाइस में एप्पल स्टोर खोलें।
2 ) PUBG MOBILE सर्च करें।
3 ) आप इस लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4 ) अगर आपके फ़ोन में पहले से यह गेम है तो अपडेट बटन पर क्लिक करें।
5 ) वरना इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें और गेम इनस्टॉल होने तक इंतज़ार करें।
जैसा की PUBG MOBILE वालो ने बताया, इस गेम का साइज 2.34 GB होगा IPHONE के लिए। इसीलिए आपको ध्यान रखना पड़ेगा की आपके फ़ोन में इतनी जगह खाली हो जिससे आप गेम आसानी से खेल पाएं।
सबसे बेहतरीन नए फीचर्स में से कुछ है लिविक मैप, नया एरीना गेमप्ले , लाइब्रेरी मोड और भी बहुत कुछ। इसके साथ एक MK12 गन और मॉन्स्टर ट्रक भी डाले गए हैं गेम में।