PUBG MOBILE अपने आने वाले अपडेट 0.19.0 में बहुत से नए फीचर्स लाएगा। हर नए अपडेट का खिलाड़ियों को बहुत इंतज़ार रहता है। यह नया सीजन 14 रॉयल पास दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छ और दिलचस्प होगा। खिलाड़ियों को नए वेपन स्किन्स,मोड्स और बहुत कुछ मिलेगा इस नए अपडेट में। इस ही चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में नए अपडेट में आने वाले कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे।
PUBG Mobile 0.19.0 फीचर्स
नई M416 स्किन
PUBG MOBILE एक नयी M416 स्किन निकालेंगे नए रॉयल पास सीजन 14 के साथ। M416 सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली बन्दूक में से है लेकिन काफी खिलाड़ियों के पास इसकी स्किन नहीं है। नए सीजन में इस बन्दूक की एक नई स्किन आएगी जो RP लेवल 90 पर मिलेगी। इस स्किन का नाम होगा 'Dazzling Youth' और यह उन खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगी जो इलीट रॉयल पास खरीदेंगे।
नए बैजेस
0.19.0 अपडेट में PUBG MOBILE के , खिलाड़ियों को नए ऐस बेज फीचर भी मिलेगा। इसकी मैन हाईलाइट यह है की यह टोटल नंबर दिखाएगा की एक खिलाड़ी किसी भी टियर पर कितनी बार आया है। यह फीचर तब एक्टिवेट होता है जब खिलाड़ी डायमंड टियर पर आजाते हैं। थोड़े ऊचें टियर जैसे ऐस पर आने के बाद यह बेज खुद अपडेट हो जाएंगे।
नए गन क्राफ्ट वेपन्स
नया आने वाला अपडेट PUBG MOBILE का दो नए गन क्राफ्ट ऑप्शन लाएगा वेपन्स के लिए। अभी गेम में S12K और SCAR -L को क्राफ्ट करने का ऑप्शन है। आने वाले अपडेट में VECTOR और DP -28 को क्राफ्ट करने का भी ऑप्शन होगा। GUNCRAFT सेक्शन में खिलाड़ी अपनी गन्स में नए कलर और स्टीकर डाल सकते हैं।