PUBG Mobile में चार खूबसूरत मैप्स हैं Erangel, Miramar, Sanhok और Vikendi और यह मैप्स हर गेम मोड में इस्तेमाल किये जाते हैं। हालाँकि खिलाड़ियों का मनपसंद मैप हमेशा से ERANGEL रहा है। ERANGEL के नए वर्जन के आने की ख़ुशी फैंस में अभी से दिखाई दे रही है और खिलाड़ी अपनी एक्ससाइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं। इस ही चीज़ को देखते हुए हम Erangel 2.0 की एक्सपेक्टेड रिलीज़ डेट के बारे में बात करेंगे।
Erangel 2.0 की एक्सपेक्टेड रिलीज़ डेट इंडिया में
Tencent Games अब तैयार है ERANGEL का नया वर्जन रिलीज़ करने के लिए PUBG के चीनी वर्जन Games OF PIECE में। मैप में नयी बनी हुई बिल्डिंग्स , और थोड़े ज़्यादा कवर्स देखने को मिलेंगे खुली फ़ील्ड्स में। Erangel 2.0 के PC वर्जन में आने के बाद से खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है की डेवेलपर्स यह मैप मोबाइल वर्जन में भी जल्द निकालेंगे PUBG Mobile के।
अभी अंदाजा लगाया जा रहा है की यह ERANGEL का नया वर्जन अगस्त के शुरुवाती हफ्तों में रिलीज़ किया जाएगा। हम सबको पता है कि सारे फीचर्स के साथ थोड़ी और चीज़ें Game Of Peace से ग्लोबल वर्जन में लांच हो चाहिए एक दो महीने में। इसका यह मतलब है की ERANGEL के नए वर्जन का चीनी वर्जन में आना एक सन्देश हो सकता है इसके गोलबल वर्जन में कुछ महीनो में आने का।
बहुत सी जगहें जैसे Mylta Power, Prison और Quarry आएँगी कुछ नए ग्राफ़िक एडजसमेंट्स और कुछ बाकी मेजर चेंज के साथ। Erangel 2.0 में हायर ग्राफ़िक्स भी होंगे और बिल्डिंग्स का रंग भी नया होगा। कुछ बिल्डिंग्स का टेक्सचर भी बदला जाएगा थोड़ा असल ज़िन्दगी का एक्सपीरियंस देने के लिए।
Erangel 2.0 में पानी का रंग भी बदला गया है उसको साफ़ और ब्राइट बनाने के लिए। यह सब चीज़ें मिल कर खिलाड़ियों के लिए गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर बनाएंगी।