PUBG Mobile, Free Fire और Call of Duty (COD) MOBILE के खिलाड़ियों को हाल ही में क्रैशिंग एरर का सामना करना पड़ा था अपने IOS डिवाइस में। यह सामने आया था की IOS SDK में कोई एरर था जिसकी वजह से ऍप्स और यह गेम्स क्रैश हो रहे थे। केवल यह गेम्स नहीं , बल्कि ऍप्स जैसे Spotify और Pinterest में भी यह दिक्कत आ रही थी , और अफीशियल्स का कहना था की कोई भी ऍप जिसमे फेसबुक से लॉगिन हो, उसमे यह दिक्कत आ रही है।
अब यह दिक्कत ठीक हो चुकी है।
PUBG mobile और बाकी गेम्स का क्रैशिंग एरर हुआ ठीक
खिलाड़ी अब बिना किसी दिक्कत के या बिना कोई तरकीब इस्तेमाल किए PUBG Mobile, COD Mobile और Free Fire में लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपको अभी भी यह परेशानी आ रही है तो आपको केवल अपना डिवाइस बंद कर के खोलना होगा और दोबारा गेम शुरू करना होगा।
यह है PUBG MOBILE द्वारा दी गई अफीशियल अनाउंसमेंट
यह इशू अब ठीक हो गया है। एक बार फिर से हम परेशानी के लिए माफ़ी मांगते हैं। अब जाइये और चिकन डिनर का आनंद उठाइएं।
इसी ग्लिच की वजह से PUBG Mobile वर्ल्ड लीग (PMWL) 2020 को आगे शिफ्ट कर दिया गया था और 10 जुलाई को शुरू होने की बजाए यह आज, यानी 11 जुलाई को शुरू होगा शाम 5:30 PM बजे ईस्ट में और 11:30 PM बजे वेस्ट में।
यह है PUBG MOBILE द्वारा की गई अनाउंसमेंट PMWL 2020 से सम्बंधित जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है :
इस परेशानी के चलते हमे ना चाहते हुए भी PUBG Mobile वर्ल्ड लीग सीजन जीरो टूर्नामेंट की शुरुवात और ब्रॉडकास्ट को कल तक के लिए आगे बढ़ाना पड़ेगा इस उम्मीद के साथ की कल तक यह परेशानी खत्म हो जाएगी। ब्रॉडकास्ट के समय में कल भी कोई बदलाव नहीं आएगा। आपका बहोत शुक्रिया समझने के लिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए अब कल मिलते हैं।