PUBG Mobile का K/D रेश्यो सिस्टम कैसे कैलकुलेट किया जाता है?

PUBG Mobile का नया KD सिस्टम और पुराना KD सिस्टम
PUBG Mobile का नया KD सिस्टम और पुराना KD सिस्टम

PUBG Mobile के दो साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी भी वो अपने गेम को फ्रेश रखने के लिए हर महीने कुछ नए फीचर्स लाते रहते हैं। हाल ही में गेम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला।

PUBG Mobile के अंतिम अपडेट में K/D रेश्यो का पूरा सिस्टम बदल गया है। अब K/D को अलग तरीके से कैलकुलेट किया जाता है।

PUBG Mobile में K/D कैलकुलेट करने का पुराना तरीका:

पहले कुल किल्स को कुल डेथ से डिवाइड किया जाता था। इस वजह से जो खिलाड़ी अंत तक कैंपिंग करते थे, उन्हें ज्यादा फायदा था। साथ ही जो खिलाड़ी विरोधियों को मारकर अच्छा गेम खेलना चाहते थे, उन्हें जीत नहीं मिल पाती थी। इस वजह से पहले K/D सर्वाइवल से बढ़ती थी।

पुराना K/D = कुल किल्स/ कुल डेथ

PUBG Mobile में K/D कैलकुलेट करने का नया तरीका:

नए तरीके में खिलाड़ियों के मुकाबलों को महत्व दिया गया है। अब नए K/D रेश्यो की अनुसार किल्स का डेथ से डिवाइड किया जाता था। इस वजह से खिलाड़ियों का अंत तक सर्वाइव करने का कोई महत्व नहीं है।

नया K/D = कुल किल्स/ कुल मुकाबले

उदाहरण के लिए, अगर आपने पहले मैच में 7 किल्स किए और दूसरे मैच में 5 किल्स किये। साथ ही आप दोनों में चिकन डिनर कर पाए, तो भी आपका K/D 12 का नहीं बल्कि 6 का होगा क्योंकि अपने 2 मैच खेले हैं।

अगर आप 7 का K/D मेंटेन करना चाहते हैं तो आपको हर एक मुकाबले में कम से कम 7 किल्स करने ही होंगे।

इस वजह से खिलाड़ियों के लिए K/D मेंटेन करना अब मुश्किल होगा और कैम्प कर रहे खिलाड़ियों को कोई फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Villager Esports QUME Bitcoin Cup फाइनल्स के पहले दिन की अंकतालिका

Edited by Ujjaval E-Sports