PUBG MOBILE : कितने पॉइंट्स चाहिए कॉन्करर टियर पर पहुंचने के लिए ?

How many points to reach conqueror tier in Season 14 of PUBG Mobile
How many points to reach conqueror tier in Season 14 of PUBG Mobile

PUBG Mobile ने हाल ही में अपना नया सीजन लांच किया है ग्लोबल सर्वर्स पर। यह नया सीजन आया था नए इलीट रॉयल पास रिवार्ड्स के साथ और नयी रैंकिंग्स के साथ खिलाड़ियों के लिए। यह आम बात है की हर खिलाड़ी सबसे ऊपर के लेवल पर पहुंचना चाहता है जो कॉन्करर है। इस टियर के लिए बहुत मुश्किल कॉम्पिटिशन होता है और इसमें बहुत बेहतरीन खिलाड़ी होते हैं। खिलाड़ियों को बहुत मेहनत की ज़रूरत है इस टियर पर पहुंचने के लिए और इसके साथ साथ आपका हर कदम सोचा समझा होना चाहिए इस टियर तक पहुंचने के लिए गेम में।

इस आर्टिकल में , हम आपको बताएंगे की कॉन्करर तक पहुंचने के लिए आपको कितने पॉइंट्स चाहिए सीजन 14 में।

अमाउंट ऑफ़ पॉइंट्स कॉन्करर टियर तक पहुंचने के लिए सीजन 14 PUBG MOBILE में

Conqueror tier is the highest in Season 14
Conqueror tier is the highest in Season 14

PUBG MOBILE में , कोई फिक्स्ड पॉइंट रैंकिंग सिस्टम नहीं है जिसके आधार पर आपको यह टाइटल मिलेगा , बल्कि एक सर्वर के टॉप 500 खिलाड़ियों को यह टाइटल मिलता है। एक खिलाड़ी कॉन्करर बन सकता है ऐस टियर पर होने से अगर वह अपने सर्वर के टॉप 500 खिलाररियों में आ जाता है। अगर एक खिलाड़ी ऐस पर आने के बाद टॉप 500 में आ जाता है तो अगले दिन तक उसका टाइटल कॉन्करर का हो जाएगा। इसका यह मतलब है की उस खिलाड़ी को अपनी रैंक टॉप 400 में रखनी होगी कॉन्करर का टाइटल जीतने के लिए और उसको बनाए रखने के लिए। आजकल इस टियर तक पहुंचना बहुत कठिन हो गया है। एक खिलाड़ी को बहुत बेहतरीन स्किल्स और रणनीति की ज़रुरत है यहाँ पहुंचने के लिए।

अगर एक खिलाड़ी कॉन्करर पुश कर रहा है PUBG MOBILE में , तो उसको कोशिश करनी चाहिए की वह सोलो या डुओ में पुश करे क्योंकि स्क्वाड में बहुत ज़्यादा कम्पटीशन होता है और इसी वजह से मुश्किल भी होता है । खिलाड़ी सोलो और डुओ में आसानी से पुश कर सकेंगे इस टियर के लिए PUBG MOBILE में।

कॉन्करर टियर रिवार्ड्स

Rewards for reaching Conqueror tier
Rewards for reaching Conqueror tier

कॉन्करर टियर पर पहुंचने में यह नीचे दिए गए रिवार्ड्स मिलते हैं :

सीजन कॉन्करर टाइटल

सीजन कॉन्करर फ्रेम

मिथिक एंट्री इफ़ेक्ट

2000 सिल्वर फ़्रैगमेन्ट्स