PUBG MOBILE : गेम में दुश्मनो को कैसे स्पॉट करें ?

Image Credit: Gamertweak
Image Credit: Gamertweak

PUBG MOBILE एक बहुत बेहतरीन गेम है आज की तारिख में जब बात आती है बैटल रॉयल गेम्स की। यह एक फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसको दुनिया भर से बहुत लोग खेलते हैं। खिलाड़ियों को आइलैंड पर उतारा जाता है जहाँ उन्हें वेपन्स की मदद से बाकी खिलाड़ियों को मारना होता है गेम को जीतने के लिए। ऐसे ही बैटल रॉयल गेम में , सबसे ज़रूरी चीज़ होती है दुश्मनो की लोकेशन पता होना जिसकी मदद से आप या तो उनको जा कर मार सकते हैं या फिर अपनी जगह पर होल्ड कर सकते हैं। बहुत से खिलाड़ियों को परेशानी होती है दुश्मनो को स्पॉट करने में । यह इसीलिए होता है क्योंकि उनकी इन-गेम सेटिंग्स या टैक्टिस गलत होती हैं।

टिप्स दुश्मनो को आसानी से स्पॉट करने की

टिप #1- इन -गेम सेटिंग्स : यह ट्रिक शायद काफी खिलाड़ियों के लिए काम न करें क्योंकि उनकी सेटिंग्स पहले से ही ठीक हो सकती है। अगर आप सेटिंग्स में जा कर अपने स्टाइल को कलरफुल कर दें , तो आपको एनिमी स्पॉट करने में आसानी होगी। नए खिलाड़ियों को यह सलाह दी जाती है की वह अपनी ग्राफ़िक्स सेटिंग्स ठीक करें दुश्मनो को आसानी से स्पॉट करने के लिए।

Graphics Settings PUBG Mobile
Graphics Settings PUBG Mobile

टिप #2 विज़न का सही इस्तेमाल करना

बहुत से खिलाड़ी अपने विज़न का सही इस्तेमाल नहीं करते दुश्मनो को स्पॉट करने के लिए। अपना पेरीफेरिअल विज़न इस्तेमाल करने से आपको एक बेहतर एडवांटेज मिलेगा अपने दुश्मन पर नज़र रखने के साथ। अपना क्रॉसहेर नीचे रखें और जल्दी से आस पास की जगहों पर नज़र डाल कर दुश्मनो की मूवमेंट देखें।

Image Credit: Hotspawn
Image Credit: Hotspawn

टिप #3 कैंपर्स का ध्यान रखें - गेम में सारे खिलाड़ी रश कर के नहीं खेलते , कुछ खिलाड़ी डिफेंसिव स्टाइल भी रखना पसंद करते हैं। PUBG एक सर्वाइवल का गेम है आखिर में। हमेशा आस पास के पेड़ और घासों पर नज़र रखें क्योंकि वहां दुश्मन बैठे हो सकते हैं। किसी भी कैंपर का पता लगाने के बाद उस पर सीधा रश ना करें और किसी ग्रेनेड या स्नाइपर का इस्तेमाल करें उससे सीधा मारने के लिए।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications