PUBG MOBILE खेलते समय अगर आपको नहीं पता की आप ब्लड का रंग कैसे बदल सकते हैं,तो चिंता ना करें क्योंकि SPORTSKEEDA आपको बताएगा की यह आप कैसे कर सकते हैं। PUBG का अपडेट 0.17.0 , जो कि 3 मार्च को निकला था , अपने साथ बहुत नई चीज़ें लाया था। इनमे से कुछ चीज़ें जो आयी थी वो,Universal Marks, Arcade mode, Death Replays हैं। सबसे आकर्षित फीचर इसका Colorblind Mode था। यह मोड आपकी ग्राफ़िक्स सुधारने में भी सहायता करता है मैप में। यह एक बहुत अच्छी चीज़ थी कलर-ब्लाइंड लोगो के लिए और इसको ही लेके PUBG वालो ने बहुत वाहवाही कमाई थी।
तीन तरह के कलर-ब्लाइंड मोड PUBG में :
1)Deuteranopia
2)Protanopia
3)Tritanopia
Deuteranopia ब्लड के रंग को पिंक कर देता है और वही Protanopia इसको ब्लू कर देता है एवं Tritanopia इसको ऑरेंज बना देता है।
ब्लड का रंग कैसे बदलें:
आप कलर-ब्लाइंड मोड सेटिंग्स में जाके सेट कर सकते हैं। यहाँ स्टेप्स दिए गए है यह करने के :
1) PUBG mobile खोलें अपने MOBILE में।
2)गेम खोलने के बाद,सेटिंग्स में जाएँ जो कि बॉटम राइट हैंड कार्नर पर मिलेगी।
3)ग्राफ़िक्स सेक्शन में जाएँ।
4)नीचे स्क्रॉल कर के आपको कलर ब्लाइंड मोड दिखेगा
5) कलर ब्लाइंड मोड में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे Deuteranopia, Protanopia and Tritanopia.
6) अपनी पसंद का सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें।
आप इसका रंग गेम के बीच में भी बदल सकते हैं और गेम शुरू होने से पहले भी। अगर आपको लगे की आप नए रंग के साथ नहीं खेल पा रहे हैं तो आप उसको नार्मल भी कर सकते हैं। PUBG वाले इस ही तरह के बेहतरीन अपडेट लाते रहते हैं जिसकी वजह से PUBG MOBILE आज कल सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है।