PUBG MOBILE :  ब्लड का रंग कैसे बदलें?

Colorblind Mode. Image: Republic World
Colorblind Mode. Image: Republic World

PUBG MOBILE खेलते समय अगर आपको नहीं पता की आप ब्लड का रंग कैसे बदल सकते हैं,तो चिंता ना करें क्योंकि SPORTSKEEDA आपको बताएगा की यह आप कैसे कर सकते हैं। PUBG का अपडेट 0.17.0 , जो कि 3 मार्च को निकला था , अपने साथ बहुत नई चीज़ें लाया था। इनमे से कुछ चीज़ें जो आयी थी वो,Universal Marks, Arcade mode, Death Replays हैं। सबसे आकर्षित फीचर इसका Colorblind Mode था। यह मोड आपकी ग्राफ़िक्स सुधारने में भी सहायता करता है मैप में। यह एक बहुत अच्छी चीज़ थी कलर-ब्लाइंड लोगो के लिए और इसको ही लेके PUBG वालो ने बहुत वाहवाही कमाई थी।

youtube-cover

तीन तरह के कलर-ब्लाइंड मोड PUBG में :

1)Deuteranopia

2)Protanopia

3)Tritanopia

Deuteranopia ब्लड के रंग को पिंक कर देता है और वही Protanopia इसको ब्लू कर देता है एवं Tritanopia इसको ऑरेंज बना देता है।

The Three odes
The Three odes

ब्लड का रंग कैसे बदलें:

आप कलर-ब्लाइंड मोड सेटिंग्स में जाके सेट कर सकते हैं। यहाँ स्टेप्स दिए गए है यह करने के :

1) PUBG mobile खोलें अपने MOBILE में।

2)गेम खोलने के बाद,सेटिंग्स में जाएँ जो कि बॉटम राइट हैंड कार्नर पर मिलेगी।

Settings Icon (Bottom panel; Second from right)
Settings Icon (Bottom panel; Second from right)

3)ग्राफ़िक्स सेक्शन में जाएँ।

4)नीचे स्क्रॉल कर के आपको कलर ब्लाइंड मोड दिखेगा

5) कलर ब्लाइंड मोड में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे Deuteranopia, Protanopia and Tritanopia.

6) अपनी पसंद का सेलेक्ट करें और OK पर क्लिक करें।

आप इसका रंग गेम के बीच में भी बदल सकते हैं और गेम शुरू होने से पहले भी। अगर आपको लगे की आप नए रंग के साथ नहीं खेल पा रहे हैं तो आप उसको नार्मल भी कर सकते हैं। PUBG वाले इस ही तरह के बेहतरीन अपडेट लाते रहते हैं जिसकी वजह से PUBG MOBILE आज कल सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications