PUBG Mobile India नाम की कंपनी का हुआ रजिस्ट्रेशन, दो डायरेक्टर्स के नाम भी सामने आए

PUBG India
PUBG India

PUBG India अब भारत में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ कंपनी के रूप में आधिकारिक रूप से रजिस्टर हो गया है। साथ ही दो डायरेक्टर्स के नाम भी सामने आए। इसने PUBG Mobile की भारत में जल्द वापसी की राह खोल दी है। PUBG Corporation इसके साथ ही भारत में अपना ब्रांच ऑफिस भी बनाने वाला है और इसकी संभावित जगह भी सामने आयी।


PUBG Mobile India नाम की कंपनी का हुआ रजिस्ट्रेशन, दो डायरेक्टर्स के नाम भी सामने आए

 PUBG India Private Limited की जानकारियां
PUBG India Private Limited की जानकारियां

LiquipediaMemphiz की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार PUBG India को 21 नवंबर 2020 में रजिस्टर किया गया है। साथ ही इसे बेंगलुरु, कर्नाटका में रजिस्टर किया गया है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारत वर्जन की डाउनलोड लिंक थोड़ी देर के लिए नजर आ रही हैं

दोनों डायरेक्टर्स जिनके नाम दिए हैं:

कुमार कृष्णन अय्यर PUBG India Private Limited का हिस्सा है
कुमार कृष्णन अय्यर PUBG India Private Limited का हिस्सा है

कुमार कृष्णन अय्यर – वो अन्य कंपनी के डायरेक्टर भी है।

Hyunil Sohn की लिंक्डइन प्रोफाइल
Hyunil Sohn की लिंक्डइन प्रोफाइल

हयूनिल सोहन – वो KRAFTON Inc./PUBG Corporation के "हेड ऑफ कॉर्पोरेट डेवलपमेंट" भी है।

इस खबर से लग रहा है कि PUBG Mobile के फैंस का इंतजार जल्दी खत्म हो जाएगा।


PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का टीजर काफी समय पहले आगे गया था और इसके बाद से ही हर कोई गेम की वापसी का इंतजार कर रहा है। इसके बावजूद रिलीज डेट अबतक सामने नहीं आयी है।

कोई भी आधिकारिक घोषणा की जानकारी के लिए खिलाडी PUBG Mobile India के सोशल मीडिया हैंडल्स को चेक कर सकते हैं। ये रही उनकी लिंक:

इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें

फेसबुक: यहां क्लिक करें

यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें

वेबसाइट: यहां क्लिक करें

डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय स्टार्स ने #RecognizeEsportsinIndia की शुरुआत की, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को संदेश देने का हुआ प्रयास