PUBG Mobile ने 30 अक्टूबर को गेम के सर्वर बंद कर दिए थे। इसके बाद से लग रहा था कि अब गेम की वापसी महीनों में होगी लेकिन गेम की वापसी से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिल रहे हैं।
PUBG Mobile: भारतीय प्रोफेशनल प्लेयर्स ने गेम की वापसी के संकेत दिए
कई सारे PUBG Mobile प्लेयर्स ने गेम की वापसी को लेकर संकेत दिए। दिवाली पर गेम की वापसी हो सकती हैं।
इंस्टाग्राम की वीडियो स्टोरी में Kronten और Ghatak आपस में कुछ बड़ी घोषणा के बारे में बात कर रहे थे।
Ocean Sharma ने भी फैंस को कुछ संकेत देने की कोशिश की:
420op (PUBG Mobile प्रोफेशनल प्लेयर) ने भी संकेत दिए:
420op के टीममेट Xspark, Destro ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट की.
Sid (TSM Entity के मैनेजर) ने अपने सोशल मीडिया पर ये डाला:
Encore (PUBG Mobile के प्रोफेशनल प्लेयर) ने मजेदार अंदाज में बड़ी चीज़ के हिंट दिए:
Novaking (पूर्व PUBG Mobile प्रोफेशनल और कंटेंट क्रिएटर) ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी डाली:
Ghatak (PUBG Mobile प्रोफेशनल) भी अपनी पोस्ट में सकारात्मक नजर आए।
Kronten (टीम Godlike के मालिक और PUBG Mobile के प्रोफेशनल प्लेयर) ने अपना बूटकैंप बताया और कहा कि कुछ खास होगा।
PUBG Mobile प्लेयर्स की हिट से काफी ज्यादा शॉक्स मिल सकते हैं। अबतक कोई भी आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आयी हैं लेकिन इसने फैंस के मन में गेम की वापसी की उम्मीद ला दी है। अगर कुछ बड़ा होने वाला होगा तो जरूर ही इसकी घोषणा जल्द ही होगी।