PUBG Mobile अब एक बार फिर पटरी पर आ गया है। भारतीय वर्जन की घोषणा के बाद हर किसी का ध्यान रिलीज डेट पर है। इसके बावजूद PUBG Mobile इस समय भारतीय वर्जन की वापसी के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।
12 नवंबर को इस गेम के भारत वर्जन की घोषणा हो गयी थी। हालांकि, अबतक गेम रिलीज नहीं हुआ है लेकिन वापसी को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं।
क्या PUBG Mobile का भारत वर्जन शुरुआत में सिर्फ एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध होगा?
कुछ सोर्स से पता चला है कि भारतीय वर्जन का PUBG Mobile शुरुआत में सिर्फ एंड्रॉइड के लिए लाया जाएगा। कुछ दिनों बाद इसे iOS पर भी रिलीज कर दिया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट के न्यूज़ पेज पर बार-बार गेम की डाउनलोड लिंक नजर आ रही हैं।
इस सेक्शन में कुछ विकल्प है जहां APK डाउनलोड और गूगल प्ले स्टोर के विकल्प दिख रहे हैं। हालांकि, ऐपल ऐप्स स्टोर का कोई विकल्प नहीं दिया और ये टेस्टिंग के लिए पेज बनाया गया है।
इसलिए चांस है कि पहले एंड्रॉइड के लिए गेम को लाया जाएगा और कुछ समय बाद iOS यूजर्स भी इसे खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India नाम की कंपनी का हुआ रजिस्ट्रेशन, दो डायरेक्टर्स के नाम भी सामने आए
प्रेस रिलीज के बाद कई सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिली हैं। गेम का टीजर सामने आया था और हाल ही में भारत में PUBG India ने कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। ऐसे में वापसी लगभग तय नजर आ रही हैं लेकिन तारीख का पता चलना मुश्किल है।
आप टीजर नीचे देख सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय स्टार्स ने #RecognizeEsportsinIndia की शुरुआत की, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को संदेश देने का हुआ प्रयास