PUBG MOBILE वाले छोटे इन गेम अपडेट निकालते रहते हैं गेम को बेहतर बनाने के लिए और बग एवं एरर ठीक करने के लिए। यह अपडेट खिलाड़ियों के द्वारा भेजी गयी बग रिपोर्ट को देखते हुए निकाले जाते हैं। PUBG MOBILE ने हाल ही में एक छोटा सा नया अपडेट निकाला है 1MB का और इसमें मैन तीन बग फिक्स और इम्प्रूवमेंट करी गयी हैं डेवेलपर्स द्वारा। इस से सम्बंधित हर जानकारी हमने यहाँ दी हुई है।
बग्स और गलीचेस ठीक करें गए हैं इस नए अपडेट में
पहला बग जो ठीक करा गया है वह लॉगिन एरर है जो बहुत से खिलाड़ियों को परेशानी दे रहा था। खिलाड़ी लॉगिन पेज पर अटके हुए थे बार बार कोशिश करने पर भी। जब किसी ने इस बग से सम्बंधित सवाल पूछा, तब डेवेलपर्स ने यह जवाब दिया :
कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही थी लॉगिन के समय।
दूसरा बग जो ठीक करा गया है वह जंगल मोड से सम्बंधित था। बहुत से खिलाड़ियों को जंगल एडवेंचर मोड नहीं मिल रहा था गेम के अंदर। यह इशू अब ठीक कर दिया गया है।
इसके अलावा, एक नया जंगल इवेंट ऐड किया गया है गेम में जिसके अंदर आने वाले मिशंस की पूरी लिस्ट है। अगर यूजर को यह अपडेट अभी नहीं मिला है , तो उनको यह सलाह दी जाती है की वह थोड़ी प्रतीक्षा करें क्योंकि यह धीरे धीरे हर रीजन में डाल दिया जाएगा।
यह जंगल एडवेंचर मोड SANHOK मैप में डाला गया है जो रैंडम्ली खेलने के लिए उपलब्ध होगा नाईट मोड की तरह। कुछ फीचर्स जैसे की हॉट एयर बैलून्स , स्टेचू पावर्स , और फ्रूट पावर्स इस मोड की मैन हाइलाइट्स हैं।