PMCO फॉल स्प्लिट इंडिया 2020 का सेमि फ़ाइनल स्टेज आखिर कार शुरू हो गया है। 11 टीम्स के डिस्क्वालिफाई होने की वजह से हैकिंग के चलते , बची हुई 21 टीम्स खुद लड़ रही हैं सेमि फाइनल्स के लिए।
चौथा दिन सेमि फ़ाइनल स्टेज का ख़तम हो गया है और फॉर्मेट के हिसाब से एक दिन में केवल दो ग्रुप्स लड़ रहे हैं और इसी वजह से ग्रुप Aऔर B एक्शन में दिखे चौथे दिन। सबसे आगे थी टीम Team Reckoning अंकतालिका में 153 पॉइंट्स और दो चिकन डिनर के साथ। इनके पीछे है टीम Team Insane और Futurestation ,146 और 134 पॉइंट्स के साथ।
PMCO फॉल स्प्लिट 2020 इंडिया सेमि फाइनल्स के चौथे दिन की अंकतालिका :
#1 Reckoning - 153 points
#2 Team Insane - 146 points
#3 Futurestation - 134 points
#4 BlitzkeriegXP - 129 points
#5 VR1 Esports - 126 points
#6 Team INGL - 121 points
#7 Team Mayhem - 119 points
#8 Fintox - 113 points
#9 Optimum Esports - 108 points
#10 Stalwart Esports - 104 points
#11 Nox Official- 104 points
#12 Aztecs ESP - 102 points
#13 Lord FAM - 98 points
#14 UP50Esports - 88 points
#15 Xspark - 85 points
#16 Hex ReaperX - 83 points
PMCO फॉल स्प्लिट 2020 का इंडिया सेमि फाइनल्स शुरू हुए थे 22 अगस्त को और टॉप 16 टीम्स पूरे लीडर बोर्ड से आगे जाएंगी फाइनल्स में। PUBG MOBILE के फैंस इस टूर्नामेंट को लाइव देख सकते हैं PUBG MOBILE के यूट्यूब चैनल पर शाम 6 बजे से मैचेस के दिन।