PUBG Mobile वर्ल्ड लीग 2020 सीजन 0 का सुपर वीकेंड 1 तीन दिन के गेम प्ले के बाद ख़तम हो गया है। यह टूर्नामेंट शुरू हुआ था 10 जुलाई 2020 को और यह अब वीक 2 प्ले स्टेज की तरफ बढ़ रहा है।
PMWL 2020 को दो डिवीज़न में बांटा गया है , ईस्ट और वेस्ट। हर डिवीज़न में 20 टीम्स एक दुसरे के खिलाफ लड़ रही हैं $425,000 का बहुत बड़ा पूल प्राइज जीतने के लिए। PMWL ईस्ट 2020 लीग प्ले वीक 2 के दुसरे दिन का कार्यक्रम अनाउंस किया जा चुका है अउ इससे सम्बंधित पूरी जानकारी हमने दी हुई है।
PMWL ईस्ट 2020 लीग प्ले के दुसरे हफ्ते के दुसरे दिन का कार्यक्रम :
यह है PMWL ईस्ट 2020 लीग प्ले के दुसरे हफ्ते के दुसरे दिन की पूरी जानकारी :
तारिख और समय : 22 जुलाई 2020 शाम 5:30 PM बजे।
मैचेस W2D2:
मैच 1: Erangel: ग्रुप्स ABCD
मैच 2: Sanhok: ग्रुप्स ABCE
मैच 3: Erangel: ग्रुप्स ABDE
मैच 4: Sanhok: ग्रुप्स : ACDE
मैच 5: Erangel: ग्रुप्स : BCDE
एक दिन में कुल पांच मैचेस खेले जा रहे हिन् थर्ड पर्सन पर्सपेक्टिव (TPP ) मोड में। PMWL ईस्ट 2020 लाइव स्ट्रीम किया जाएगा PUBG Mobile Esports के अफीशियल यूट्यूब चैनल पर। इस टूर्नामेंट का लाइव एक्शन शुरू होगा शाम 5:30 PM बजे।
PMWL ईस्ट लीग प्ले 2020 में हिस्सा लेने वाली टीम्स :
PUBG Mobile वर्ल्ड लीग 2020 चलेगा 9 अगस्त तक। यह लिस्ट है उन 20 टीम्स की जो इस टूर्नामेंट के लीग प्ले स्टेज में हिस्सा लेंगी :
ग्रुप A: Bigetronn RA, BOX Gaming, No Chance Team, Free Style
ग्रुप B: Orange Rock, Morph Team, Valdus Esports, Megastars
ग्रुप C: Yoodo Gank, U Level Up, GXR Celtz, Nova GodLike
ग्रुप D: RRQ Athena, Reject Scarlet, Team Secret, TSM Entity
ग्रुप E: Team IND, SynerGE, T1, King of Gamers Club