PUBG Mobile ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है पूरी दुनिया भर में और लाखों लोग इस गेम को खेलना पसंद करते हैं। इस गेम में बहुत सी स्किन्स , इमोट्स और कॉस्ट्यूम्स हैं और इनमे से बहुत सी आप UC खर्च कर के खरीद सकते हैं या रॉयल पास के ज़रिये।
UC इन गेम करेंसी है PUBG MOBILE की। कुछ लोगों को UC मेहेंगी लगती है और लोग इसको खरीद नहीं पातें। हालाँकि यह स्किन्स आपके गेमप्ले पर कोई असर नहीं करते लेकिन फिर भी यह लोगों बोल आकर्षित करते हैं। रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को मौका देते हैं यह आइटम्स मुफ्त में हासिल करने का। इनके ज़रिये आप यह आइटम्स हासिल कर सकते हैं लिमिटेड टाइम के लिए मुफ्त में।
रिडीम कोड येलो-स्ट्राइप्स SCAR-L स्किन के लिए PUBG MOBILE में :
रिडीम कोड येलो-स्ट्राइप्स SCAR-L स्किन के लिए : BCCQZCZSV7
( यह स्किन आपके पास 3 दिन तक रहेगी )
यह कोड अभी काम कर रहा है और आपको जल्दी इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा।
रिडीम कोड्स कैसे इस्तेमाल करें PUBG MOBILE में :
PUBG MOBILE में यह रिडीम कोड इस्तेमाल करना बहुत आसान है। खिलाड़ियों को नीचे दिए गए कदम फॉलो करने होंगे :
स्टेप 1: नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें रिडेम्पशन सेंटर पर जाने के लिए।
स्टेप 2: अपनी PUBG Mobile ID, रिडीम कोड और वेरिफिकेशन कोड डालें और रिडीम पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक डायलाग बॉक्स आपके आगे आएगा , जिसमे आपको अपनी डिटेल्स वेरफ़े करनी होंगी।
स्टेप 4: डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद , ओके पर क्लिक करें।
स्टेप 5: खिलाड़ियों को आइटम मेल सेक्शन के ज़रिये मिलेगा।
रिडीम कोड्स के साथ आने वाला एरर
अगर खिलाड़ियों को एरर का सामना करना पड़े जो आपसे कहे की रिडेम्पशन लिमिट पूरी हो चुकी है , तप इसका यह मतलब है की कोड अब अपनी लिमिट तक इस्तेमाल किया जा चुका है और अब और इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। खिलाड़ियों को अब अगले कोड के आने का इंतज़ार करना पड़ेगा।
यह चीज़ जाननी ज़रूरी है की वह खिलाड़ी जो यह कोड पहले इस्तेमाल कर चुके हैं उनको शायद यह वापस करने का मौका न मिलें।