PUBG Mobile वाले अपने खिलाड़ियों को स्किन्स, कॉस्ट्यूम्स , और बाकी कास्मेटिक ऑफर करते हैं अपने यूजर को। पिछले कुछ समय में यह सब आइटम्स गेम का एक ज़रूरी हिस्सा बन गए हैं। यह आइटम्स खिलाड़ियों के गेमप्ले पर कोई असर नहीं डालते लेकिन फिर भी यह बहुत आकर्षित होते हैं।
ज़्यादातर खिलाड़ी यह UC के ज़रिये खरीद सकते हैं। हालाँकि UC खरीदना सबके लिए आसान नहीं होता क्योंकि यह महंगे होते हैं। रिडीम कोड्स सबसे अच्छा तरीका है यह आइटम्स मुफ्त में हासिल करने का।
हालाँकि रिडीम कोड्स से यह आइटम्स आपको केवल कुछ समय के लिए मिलेंगे, लेकिन फिर भी यह सबसे अच्छा तरीका है इन आइटम्स को हासिल करने का। यह कोड्स आप केवल लिमिटेड समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए आप इसका जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लें।
PUBG Mobile रिडीम कोड्स 19 जुलाई के लिए
PUBG Mobile रिडीम कोड्स 19 जुलाई के लिए : BCDBZIZTA7
रिडीम कोड्स कैसे इस्तेमाल करें ?
यह कोड्स इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए कदम करें :
स्टेप 1: अफीशियल PUBG Mobile रिडेम्पशन सेंटर पर जाएं PUBG Mobile की वेबसाइट से।
स्टेप 2: ज़रूरी डिटेल्स भरें जो आपके स्क्रीन पर आएगी।
स्टेप 3: रिडीम कोड पर क्लिक करें। एक पॉप उप आपके आएगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स वेरीफाई करनी होंगी। वर्फ़िय करने के बाद , ओके बटन दबाएं।
स्टेप 4: खिलाड़ियों को मेल सेक्शन के ज़रिये रिवॉर्ड मिल जाएगा।
रिडीम कोड्स के साथ जुडी समस्याएं
अगर खिलाड़ियों को एक एरर दिखे जो कहे : ‘Redemption Limit Reached, तो इसका यह मतलब है की कोड की लिमिट पूरी हो गई है और इसको आगे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस चीज़ का कोई हल नहीं है और खिलाड़ियों को अगले कोड का इंतज़ार करना होगा ।