PUBG Mobile का सीजन 12 खत्म हो गया और अब सबकी निगाहें सीजन 13 पर टिकी हुई है। इस नए सीजन के रॉयल पास में कुछ नए इनाम आएंगे साथ ही टियर के इनाम भी रोचक है।
PUBG Mobile में ब्रोंज से लेकर कॉन्करर तक टियर है और हर टियर पर जाने पर कुछ इनाम मिलते हैं। आइये सीजन 13 के टियर के इनामों पर नजर डालते हैं।
PUBG Moblie के Season 13 के टियर रिवार्ड्स
गोल्ड टियर
अगर खिलाड़ी सीजन 13 के गोल्ड टियर पर पहुंच जाते हैं तो उन्हें एक पोशाक मिलेगी। सीजन 12 में भी उसी प्रकार की एक पोशाक प्रदान की गई थी। गोल्ड टियर पर पहुंचने पर खिलाड़ियों को 600 सिल्वर फ्रेग्स मिलेंगे।
प्लेटिनम टियर
प्लेटिनम टियर पर इनाम के रूप में मास्क मिलेगा। खिलाड़ी इस टियर पर 5 क्लासिक मैच खेलने के बाद इस इनाम को हासिल कर सकते हैं।
डायमंड टियर
डायमंड टियर पर जाने के बाद AUG A3 के एक स्किन मिलेगी। सीजन 12 में ग्रोज़ा की स्किन आयी थी। इसके साथ ही 3 टियर प्रोटेक्शन कार्ड मिलेंगे। साथ ही सीजन के अंत में 1000 सिल्वर फ्रेग मिलेंगे।
ऐस टियर
अगर कोई खिलाड़ी ऐस टियर पर पहुंचता है तो उन्हें पिछले सीजन की तरह पैराशूट की स्किन मिलेगी। इसके अलावा ऐस का टाइटल भी मिलेगा और सीजन नेम टैग के साथ 1600 सिल्वर फ्रेग मिलेंगे।
कॉन्करर टियर
PUBG Mobile के सीजन 13 में कॉन्करर पर पहुंचने के बाद खास फ्रेम मिलेगी। सीजन के अंत में 2000 सिल्वर फ्रेग, सीजन के कॉन्करर टायर का टाइटल और नेम टैग के साथ टीम का इफेक्ट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के 0.17.0 अपडेट को कैसे डाउनलोड करें?