PUBG Mobile सीजन 14 अब अफीशियली रिलीज़ हो चुका है और यह नया सीजन अपने साथ बहुत से नए एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स लाया है जिनको खिलाड़ी अनलॉक कर सकते हैं मिशंस पूरे कर के। इस सीजन के आने के साथ ही, इसके ख़तम होने की तारिख भी सामने आ गई है। PUBG Mobile सीजन 14 रॉयल पास का नाम Spark the Flame है और खिलाड़ी अपना फ्री रॉयल पास सीजन 14 को अपग्रेड कर सकते हैं इलीट रॉयल पास में कुछ UC दे कर।
PUBG Mobile सीजन 14 कब ख़तम होगा ?
PUBG Mobile सीजन 14 के खत्म होने की तारिख 13 सितम्बर है और इसके बाद RP सेक्शन लॉक कर दिए जाएगा। सीजन 15 शायद 15 सितम्बर 2020 को सुबह 7:30 AM बजे रिलीज़ कर दिए जाएगा। एक छोटा इन गेम अपडेट भी आएगा RP सेक्शन अपडेट करने के लिए।
PUBG Mobile सीजन 14 रिवार्ड्स
रोअरिंग ड्रैगन और ड्रैगन हंटर -थीम्ड रिवार्ड्स सीजन 5 से वापस लाए गए हैं रॉयल पास की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए। एक RP की प्राइम सब्सक्रिप्शन भी डाली गई गूगल प्ले स्टोर के साथ मिल कर और इसमें दोनों प्राइम और प्राइम प्लस है जिनको अब चुन सकते हैं।
इसमें मंथली , क्वाटर्ली और इयरली सब्सक्रिप्शन के ऑप्शन मौजूद हैं जिसमे खिलाड़ी 300 या 900 RP वाउचर्स हासिल कर सकते हैं हर महीने रिडेम्पशन डिस्काउंट और एयरप्लेन रैंकिंग डिस्प्ले पर्क्स के साथ।PUBG Mobile ने अपना नया अपडेट 0.19.0 भी हाल ही में निकाला गया था जिसमे बहुत सी नई चीज़ें आई हैं जैसे नया लिविक मैप, बोनफायर मोड और नया लाइब्रेरी मैप। यह नया अपडेट उपलब्ध है डाउनलोड करने के लिए ऍप स्टोर्स से। इस अपडेट के लिए 1.84 GB की जगह चाहिए एंड्राइड डिवाइस में और 2.13 GB की जगह चाहिए IOS डिवाइस के लिए।