PUBG MOBILE  सीक्रेट मैप बीटा वर्जन 0.19.0 के 5 मैन फीचर्स

New Secret Map
New Secret Map

PUBG Mobile 0.19.0 बीटा वर्जन अब डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। खिलाड़ी अब इस नए अपडेट के फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं इससे पहले की वह फीचर्स ग्लोबल सर्वर्स पर आएं। इस नए अपडेट में आने वाला मैप,जिसने खिलाड़ियों के बीच बहुत उत्सुकता पैदा करदी है इस अपडेट का महत्वपूर्ण फोकस है। अभी तक मैप का नाम नहीं बताया गया है टेनसेंट गेमिंग द्वारा। यह मैप अभी सीक्रेट मैप के नाम से जाना जाता है और यह PUBG के नए अपडेट में आपको मिलेगा । इस ही चीज़ को देखते हुए आईये इस मैप के टॉप 5 फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

टॉप 5 फीचर्स Secret Map के PUBG MOBILE में :

#1 साइज

एक फेमस YOUTUBER POWERBANG के हिसाब से इस मैप का साइज होगा 2x2 km। यह चीज़ इस मैप को आजतक का सबसे छोटा मैप बनाएगी क्लासिक मोड का PUBG MOBILE में। लॉबी में खिलाड़ी भी कम आएंगे छोटे साइज की वजह से।

#2 नया व्हीकल – मॉन्स्टर ट्रक :

Monster Truck (Source: ShubhGameri/YT)
Monster Truck (Source: ShubhGameri/YT)

मॉन्स्टर ट्रक एक नया व्हीकल है जो आपको केवल इस सीक्रेट मैप में मिलेगा। यह ऑलमोस्ट किसी भी चीज़ पर चल सकता है हालाँकि अभी बीटा वर्जन में इसके इंजन का साउंड नहीं है, तब भी यह एक कूल ऐड ऑन माना जा रहा है।

#3 वॉटरफॉल और ग्रास एनीमेशन :

Waterfall (Source: SoftwareHindi/YT)
Waterfall (Source: SoftwareHindi/YT)

एक वॉटरफॉल भी ऐड किया गया है इस बीटा वर्जन में। कुछ ख़ास जगहों पर ग्रास एनीमेशन भी डाला गया है। ग्रास एनीमेशन एक तरह का मूवमेंट है घास में जब कोई खिलाड़ी उसमे रेंग कर निकले।

#4 टेर्रिन

New Secret Map in PUBG
New Secret Map in PUBG

यह सीक्रेट मैप देखने में अभी मौजूद चारो मैप्स का एक कॉम्बिनेशन लगता है। कुछ जगहों पर बर्फीले पहाड़ हैं वही कुछ जगह सिर्फ डेजर्ट। कुछ बिल्डिंग्स इस मैप की ERANGEL की बिल्डिंग्स जैसी भी हैं।

#5 केव

The cave in the secret map (Source: ShubhGameri/YT)
The cave in the secret map (Source: ShubhGameri/YT)

इस सीक्रेट मैप में एक केव भी है बिलकुल VIKENDI जैसे। ये केव बहुत बढ़िया लूट देगी खिलाड़ियों को।

एक रुमर की माने तो इस मैप का नाम FOUREX होगा क्योंकि इस मैप में हर मैप के कुछ पार्ट्स डाले गए हैं।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications